सुबह पांच बजे थी कड़कड़ाती ठंड, स्कूटी से निकला कपल, रेलवे फाटक पर किया ऐसा काम
प्रदेश में ठंड का सितम बढ़ता जा रहा है. इस कपकपाती ठंड में आज सुबह पांच बजे एक जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. दोनों की ही पहचान नहीं हो पाया है. पुलिस ने दोनों के शव महात्मा गांधी अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिए हैं. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. दोनों की लाश से कोई भी आईडी नहीं मिली है. ऐसे में अब पुलिस को इंतजार है इनके परिजनों द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने का.
गुरुवार यानी आज सुबह तड़के पांच बजे ये घटना हुई. जोधपुर के कालवी प्याऊ नट बस्ती के पास डबल इंजन ट्रेन गुजर रही थी. तभी इसके सामने युवक और युवती आ गए. ट्रेन की चपेट में आने की वजह से मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. हादसे के बाद ड्राइवर ने तुरंत इंजन रोकी और दोनों शवों को पटरी से हटाकर किनारे रखा. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई.
स्कूटी से आए थे फाटकदोनों की लाश से पुलिस को कोई आईडी नहीं मिली है. हालांकि, पटरी से थोड़ी दूर पुलिस को एक इलेक्ट्रिक स्कूटी मिली है, जिसपर कोई नंबर प्लेट नहीं है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि कपल स्कूटी से फाटक तक आया था और यहां गाड़ी लगाकर ट्रेन के आगे कूद गया.
पहने थे ऐसे कपड़ेशव की शिनाख्त नहीं हो पाई है लेकिन पुलिस ने उनके पहनावे के आधार पहचान करने की अपील की है. जहां युवती ने गुलाबी पायजामा, नीला कुर्ता पहना था वहीं युवक, जिसकी उम्र पच्चीस से तीस के बीच बताई जा रही है, उसने नीली जींस, सफ़ेद फुल शर्ट पहन रखी थी. पुलिस को अब इनकी पहचान का इंतजार है.
Tags: Love Story, Shocking news, Suicide Case, Train accident
FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 13:28 IST