भागते हुए बैंक पहुंचा किसान, बोला- खातों में करोड़ों का…. 3000 किसानों की लिस्ट देख अफसरों के उड़े होश
जयपुरः राजस्थान के जयपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक किसान भागकर बैंक पहुंचा. उसने पूछा कि मेरे खाते में सरकारी अनुदान के रुपए क्यों नहीं आए. जब बैंक अधिकारियों ने जांच की तो इसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ. तकरीबन 3 हजार किसानों को चिन्हित किया गया है. जिसमें अरबों रुपए का फ्रॉड होने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में किसान ने कहा कि कई खातों में करोड़ों रुपयों का फ्रॉड हुआ है. हालांकि सभी विभागीय अधिकारी मामले में प्रतिक्रिया देने से बच रहे हैं.
राजस्थान के सभी अकाल प्रभावित जिलों में लॉगिन OTP के बावजूद वास्तविक किसानों को हटाकर पटवारियों की आईडी हैक कर फर्जी काश्तकार अपलोड कर रहे है. इसमें हैकर पटवारी की आईडी को हैक कर वास्तविक किसान की जगह अपना खाता जन आधार में अपडेट कर देता है. जिससे वास्तविक किसान तो वंचित रह जाता है और हैकर या कोई साइबर फ्रॉड के खाने में अनुदान के रुपए चले जाते हैं. साइबर फ्रॉड गैंग ने कई जिलों से करोड़ों रूपए की राशि हड़प ली है.
यह भी पढ़ेंः ट्रेन के AC कोच में चढ़ा शख्स, टीटी ने पूछा- टिकट? यात्री बोला- मेरा भतीजा… नाम सुन कोच में छाया सन्नाटा
पिछले एक साल से प्रशासन हैकर्स पर रोक नहीं लगने के कारण बाड़मेर में इस तरह का फ्रॉड सामने आया. किसानों के खाते में कृषि आदान अनुदान जमा नहीं हो रहा है. हैकर किसान के जन आधार में किसान का बैंक खाता हटाकर खुद का खाता जोड़ रहा है जो कि बिना OTP या बिना सत्यापन के संभव नहीं है. बता दें कि, एक ही आदमी के करीब आठ जिलों के आवेदन दिखा रहे हैं, जब सब जगह से इनके आवेदन को निरस्त किया गया तो अब नई तकनीकी अपना कर सरकार के करोड़ों रूपए के राजस्व को हानि पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.
इस तरह के एकाउंट बाड़मेर जिले में करीब 3 हजार किसानों खातों को चिन्हित किया है. ऐसे अगर समय रहते राजस्थान सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया अरबों रुपए की चपत लग जाएगी. अब आपको एक आंकड़ा बाड़मेर जिले का दिखाते है जिसमें अब करीब 3 हजार किसानों के नाम चिन्हित हुए हैं. उसका हिसाब लगाया जाए तो लगभग 11 करोड़ की राशि बनती है. इसमें सबसे अहम बात यह भी है कि इस तरह हैक कर गलत नामों को जोड़ने या अपलोड करने से वास्तविक 3 हजार किसान इस कृषि आदान अनुदान से वंचित रह जाते हैं.
Tags: Jaipur news, Rajasthan latest news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 15:01 IST