प्यार का पंचनामा: लड़की की चाहत, अलग अंदाज में BF करे प्रपोज, मिला ऐसा सरप्राइज, लगा जोर का झटका!
लोग मिलते हैं. बातें होती हैं. दोस्ती बढ़ती है. फिर प्यार का इजहार होता है. लेकिन हर कोई अपने प्यार का इजहार सिम्पल अंदाज में नहीं करता. कुछ लोगों की चाहत होती है कि वो कुछ अलग अंदाज में अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को प्रपोज करें. यहां तक की खुद भी वो यूनिक तरीके से ही अपने रिलेशनशिप को आगे बढ़ाते हैं. ऐसे में दोस्ती से प्यार का सफर आसान हो जाता है. लेकिन कई बार इस चक्कर में प्यार का पंचनामा ही हो जाता है. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो में एक लड़की चाहती थी कि उसका बॉयफ्रेंड कुछ अलग अंदाज में प्रपोज करे. बॉयफ्रेंड को ये बात इस कदर भा गई कि पूछिए मत. बॉयफ्रेंड अपने दोस्तों के साथ किडनैपर की तरह पहुंचता है. लड़की को उसके दोस्त डराते हैं, गाड़ी का शीशा तोड़ते हैं. जब लड़की डर से रोने लगती है, तभी उसका बॉयफ्रेंड प्रपोज करता है.
सुनकर ही हैरानी हो रही होगी, लेकिन ये सच है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ लोग ट्रक से उतरते हैं. उनके हाथ में डंडे हैं और उन्होंने मास्क लगा रखा है. ट्रक के अंदर से एक शख्स पूरी घटना का वीडियो बना रहा होता है. ट्रक के ठीक पीछे एक कार खड़ी होती है, जिसमें एक लड़की है. उस लड़की की कार पर अचानक सारे के सारे लोग टूट पड़ते हैं. लड़की कुछ समझ ही नहीं पाई. मास्क लगाए इन लोगों ने गाड़ी को तोड़ना शुरू कर दिया. गाड़ी के शीशे को चकनाचूर कर दिया. कार का दरवाजा भी तोड़ दिया. इसके बाद एक शख्स ट्रक के अंदर जाता है, तब उसका बॉयफ्रेंड हाथ में गुलदस्ता लेकर बाहर निकलता है. लड़की रो रही होती है. अपने सिर को आगे पकड़कर बैठी है.
FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 06:17 IST