‘पोर्न तो पुराना हो गया, कुछ दिलचस्प लाइये…’ एडल्ट कॉन्टेन्ट बैन की मांग पर क्या बोल गए रूसी प्रेसिडेंट पुतिन?
मॉस्को. मॉस्को में वार्षिक ‘डायरेक्ट लाइन’ कार्यक्रम में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पतिन ने भाग लिया. इस कार्यक्रम में उन्होंने पॉर्न साइट को लेकर बयान दिया. इंटरव्यू के दौरान पॉर्न पर बैन की मांग हुई तो उन्होंने कहा कि पॉर्न का कुछ दिलचस्प अल्टरनेटिव होना चाहिए. चार घंटे चले इस इंटरव्यू में उन्होंने पोर्नो की व्यापक वैश्विक लोकप्रियता को स्वीकार किया. उन्होंने कहा, ‘पूरी दुनिया में पोर्न साइट्स देखी जाती हैं. यह सिर्फ़ हमारे लिए नहीं, बल्कि सभी के लिए एक मुद्दा है.’ उन्होंने कि लोगों के लिए वैकल्पिक एंटरटेनमेंट बनाने का सुझाव दिया.
रूस में लगातार जनसंख्या गिरावट दर्ज हो रही है. इस समस्या को देखते हुए उन्होंने अपने देशवासियों को “काम के दौरान ब्रेक में सेक्स करने” का सुझाव दिया था. इस बार वार्षिक ‘डायरेक्ट लाइन’ में उन्होंने पॉर्न के बैन पर अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि इस बैन लगाना एक तरीका हो सकता है, मगर इसके अन्य विकल्प लाने होंगे, जिसमें लोगों की रुची बढ़े.
कुछ और लाइए…पुतिन ने अपने कार्यक्रम में पॉर्न के बैन खुद ही सवाल किया. इसका जवाब क्या हो सकता है? सामान्य तौर पर, आप प्रतिबंध लगा सकते हैं, लेकिन आपको हमेशा ऐसा विकल्प पेश करना चाहिए जो पोर्न साइट से ज़्यादा दिलचस्प हो. ताकि कोई व्यक्ति वहां जाए, पोर्न साइट खोले और कहे: मैंने यह पहले ही देख लिया है, मैं कुछ और देखना चाहता हूं.
काम के ब्रेक के दौरान सेक्स करेंहाल ही में, रूसी राष्ट्रपति ने कथित तौर पर अपने देश के लोगों को वर्क प्लेस पर लंच और कॉफी ब्रेक के दौरान सेक्सुअल एक्टिविटी या “रोमांटिक मीटिंग” का सुझाव दिया था. पुतिन ने यह सुझाव देश के घटते जन्म दर पर चिंता जताते हुए कही. देश की प्रजनन दर को बढ़ाने के तरीके के रूप में इस अभ्यास पर जोर दिया. रूस में वर्तमान में प्रति महिला लगभग 1.5 बच्चे है, जो जनसंख्या स्थिरता के लिए आवश्यक 2.1 से काफी कम हैं.
राष्ट्रीय महत्व का सवालरिपोर्ट के अनुसार, पुतिन ने कहा, ‘रूसी लोगों का संरक्षण हमारी सर्वोच्च राष्ट्रीय प्राथमिकता है. रूस का भाग्य इस बात पर निर्भर करता है कि हममें से कितने लोग होंगे. यह राष्ट्रीय महत्व का प्रश्न है.’ इस बीच, क्रेमलिन ने भी इस मुद्दे के समाधान के लिए कई पहल की. इनमें मॉस्को में 18 से 40 वर्ष की महिलाओं के लिए मुफ्त प्रजनन जांच की पेशकश, प्रजनन स्वास्थ्य का आंकलन आदि शामिल हैं.
Tags: Russia, Vladimir Putin
FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 13:29 IST