Entertainment
ब्वॉयफ्रेंड के बर्थडे पर सुजैन खान ने शेयर किया रोमांटिक VIDEO
December 20, 2024, 18:22 ISTentertainment NEWS18HINDI
ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान ने अपने ब्वॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के जन्मदिन पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने अपने यादगार पलों की तस्वीरों और क्लिप से भरी एक इमोशनल इंस्टाग्राम रील शेयर की है. वीडियो में उनकी रोमांटिक डेट्स, पार्टियों और छुट्टियों के स्नैपशॉट दिखाए गए हैं, जो मारिया केरी के मशहूर ट्रैक ऑल आई वांट फॉर क्रिसमस इज यू पर सेट है. सुजैन खान ने अर्सलान को अपनी खुशी और प्यार का जरिया बताते हुए लिखा, मैं जीवन में हमेशा जो कुछ भी चाहती हूं, वह तुम हो. जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यार. आपने मुझे हर दिन इस प्लैनेट की सबसे हैप्पी महिला बनाया.