Pushpa 2 OTT Release: 9 जनवरी को OTT पर रिलीज नहीं होगी ‘पुष्पा 2’, करना होगा 56 दिनों का इंतजार
नई दिल्ली. सिनेमाघरों में ‘पुष्पा 2’ देख आए हैं और अब फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि अल्लू अर्जुन का ‘पुष्पाभाऊ’ अवतार आप नए साल यानी साल 2025 के एक हफ्ते बाद यानी 9 जनवरी 2025 को ओटीटी पर देख लेंगे. तो ये खबर आपके लिए है. क्योंकि किसी भी ओटीटी पर ये फिल्म 9 जनवरी को रिलीज नहीं हो रही है. फिल्म मेकर्स ने ये साफ कर दिया है कि इतनी जल्दी ये हो पाना मुमकिन नहीं है.
मेकर्स ने फैंस के इसके साथ वो गुड न्यूज भी दी और बताया कि आखिर कब ये फिल्म ओटीटी पर आ सकती है. हालांकि, 9 जनवरी को ओटीटी पर फिल्म देखने की प्लानिंग कर चुके कई फैंस का दिल टूट गया है.
फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन निकाल लिया था बजट5 दिसंबर को निर्देशक सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ रिलीज हुई. फिल्म को रिलीज हुए 15 दिन हो गए हैं और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. इस फिल्म ने 3 तीन में अपनी बजट निकाल लिया था और ये अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक बन गई है. हाल ही में खबर आई थी कि अल्लू अर्जुन स्टारर यह फिल्म 9 जनवरी 2025 को ओटीटी पर रिलीज होगी. हालांकि, मेकर्स ने अब साफ कर दिया कि ऐसा नहीं है.
9 जनवरी को ओटीटी पर नहीम होगी स्ट्रीमहाल ही में, पुष्पा 2: द रूल के प्रोडक्शन हाउस, मैथरी मूवीज ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कह दिया कि ये फिल्म 9 जनवरी को ओटीटी पर स्ट्रीम नहीं हो रही है. पोस्ट में उन्होंने लिखा- ‘पुष्पा 2: द रूल की ओटीटी रिलीज के बारे में अफवाहें चल रही हैं. इस सबसे बड़े हॉलिडे सीजन में सबसे बड़ी फिल्म #Pushpa2 का आनंद केवल बड़े पर्दे पर लें. यह 56 दिनों से पहले किसी भी ओटीटी पर नहीं आएगी! यह #WildFirePushpa केवल सिनेमाघरों में ही है.’
मेकर्स का पोस्ट.
सीक्वल ने मचाया धमालसुकुमार द्वारा निर्देशित, ‘पुष्पा 2: द रूल’ साल 2021 की ब्लॉकबस्टर ‘पुष्पा: द राइज’ का सीक्वल है. सीक्वल में, अर्जुन ने करिश्माई ‘पुष्पाराज’ की भूमिका को दोहराया है, साथ ही रश्मिका मंदाना ने ‘श्रीवल्ली’ और फहद फासिल ने ‘एसपी भंवर सिंह शेखावत’ का किरदार फिर निभाया है.
दुनिया भर में फिल्म ने कमा डाले 1,508 करोड़‘पुष्पा 2: द रूल’ हिंदी भाषा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. रिलीज के दो हफ्तों के भीतर इसने 600 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म के प्रोडक्शन हाउस, मैथरी मूवी मेकर्स के अनुसार, अल्लू अर्जुन स्टारर ने दुनिया भर में 1,500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. रिपोर्ट के अनुसार, अब तक फिल्म ने 1,508 करोड़ रुपये की कमाई की है.
इसलिए भी सुर्खियों में है फिल्मइस बीच, फिल्म प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ को लेकर भी सुर्खियों में है. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल है. इसी केस में पिछले हफ्ते अल्लू अर्जुन जेल भी गए थे. सुपरस्टार को हैदराबाद पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया था और फिर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया थे. हालांकि, उन्हें 50,000 रुपये के निजी मुचलके पर 4 सप्ताह की अंतरिम जमानत बाद में दे दी गई.
Tags: Allu Arjun, Entertainment news., OTT Platform, Rashmika Mandana
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 09:16 IST