Mahakumbh 2025: तुरंत बना लीजिए महाकुंभ घुमने का प्लान! राजस्थान से चल रही ये स्पेशल ट्रेन, जानें पूरा शेड्यूल

जयपुर:- प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होने वाले महाकुंभ के लिए रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों के संचालन की तैयारियां चल रही हैं, जिनमें खासतौर पर उत्तरी पश्चिमी रेलवे से प्रयागराज के लिए जयपुर से कनेक्ट करते हुए स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू होगा. राजस्थान से पहली ट्रेन 19 जनवरी से शुरू होगी, जो उदयपुर होते हुए जयपुर से चलेगी. महाकुंभ के लिए पहली ट्रेन अनन्या एक्सप्रेस होगी, जिसमें न्यूनतम किराया 655 रुपए, थर्ड एसी में 1755 रूपए और सेकंड एसी में 2415 रुपए प्रति व्यक्ति किराया लगेगा. यह स्पेशल ट्रेन उदयपुर से 19 जनवरी को दोपहर 1 बजे रवाना होकर रात करीब 8 बजे जयपुर होते हुए 20 जनवरी को सुबह 10:10 बजे प्रयागराज पहुंचेगी.
इसके अलावा उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा 24 जनवरी से भी एक स्पेशल ट्रेन संचालित होगी, जो उदयपुर से सुबह 8 बजे रवाना होगी और शाम 5 बजे यह स्पेशल ट्रेन जयपुर पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन दौसा, बांदीकुई, अलवर, मथुरा व आगरा होते हुए वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या जाएगी. इस ट्रेन का पूरा ट्रिप 5 रात, 6 दिन का होगा, जो 24 जनवरी से 29 जनवरी तक रहेगा. साथ ही यह स्पेशल ट्रेन काशी में गंगा आरती और अयोध्या में रामलला के दर्शन भी कराएगी. आपको बता दें कि पहली बार आईआरसीटीसी द्वारा इस प्रकार की स्पेशल ट्रेन संचालित होगी, जो प्रयागराज के अलावा अन्य धार्मिक स्थलों की यात्रा करवाएगी.
महाकुंभ की स्पेशल ट्रेन करवाएगी इन जगहों के दर्शन रेलवे द्वारा प्रयागराज महाकुंभ के लिए चलाई जाने वाली ट्रेन प्रयागराज तक तो पहुंचाएगी, साथ ही साथ ही यात्रियों को कुंभ त्रिवेणी संगम, काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन, हनुमान मंदिर, तुलसी मानस मंदिर, राम जन्मभूमि मंदिर व हनुमानगढ़ी के भी दर्शन करवायेगी. आईआरसीटीसी की जानकारी के मुताबिक, इस स्पेशल ट्रेन में भोजन से लेकर तीर्थ स्थल के दर्शन तक की सुविधाएं होंगी, जिसमें यात्रि अलग-अलग श्रेणी में यात्रा कर सकेंगे. यात्रियों से स्टैंडर्ड श्रेणी के लिए प्रति व्यक्ति किराया 28340 रुपए लिया जाएगा, जिसमें यात्रियों को थर्ड एसी ट्रेन, खाना, एसी आवास सुविधा मिलेगी.
इसके अलावा स्लीपर श्रेणी के लिए प्रति व्यक्ति किराया 20375 रुपए होगा, जिसमें नॉन एसी स्लीपर क्लास में यात्रा होगी. साथ ही नॉन एसी आवास, बस आदि सुविधाएं होंगी. आपको बता दें कि इस ट्रेन में 698 सीट है. इनमें से स्टैंडर्ड कैटेगरी की 58 सीटें हैं, जबकि इकोनॉमी की 640 हैं. इस स्पेशल ट्रेन की बुकिंग www. irctctourism.com पर होगी. वहीं ऑफलाइन बुकिंग आईआरसीटीसी के जयपुर स्थित रीजनल ऑफिस में होगी, इसके अलावा ट्रिप से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी 9001094705 नंबरों पर ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- कहीं आपका शहर भी तो शामिल नहीं! राजस्थान के लोगों का जीना हराम, 300 के पार पहुंचा AQI लेवल
महाकुंभ स्पेशल ट्रेन का यह रहेगा शेड्यूल24 जनवरी से प्रयागराज महाकुंभ के लिए संचालित होने वाली ट्रेन राजस्थान के उदयपुर से सुबह 8 रवाना होकर शाम 5 बजे जयपुर पहुंचेगी, जिसके बाद ट्रेन दौसा, बांदीकुई, अलवर, मथुरा, आगरा होते हुए 25 को सुबह 11:30 बजे बनारस पहुंचेगी, जहां यात्री गंगा आरती दर्शन व रात्रि विश्राम करेंगे. फिर 26 जनवरी को सड़क मार्ग से यात्रियों को प्रयागराज महाकुम्भ के ग्राम में पहुंचाया जाएगा, जहां यात्रि भोजन के बाद कुंभ व रात्रि विश्राम भी करेंगे. इसके बाद 27 जनवरी को यात्रियों को वाया रोड वाराणसी लाया जाएगा. यहां धार्मिक स्थलों के दर्शन करवाए जाएंगे, जिसके बाद 28 जनवरी ट्रेन दोपहर 1 बजे अयोध्या पहुंचेंगे. यात्रियों को राम जन्मभूमि व हनुमान गढ़ी के दर्शन कराए जाएंगे, रात 9:30 बजे यात्रियों को लेकर ट्रेन वापस रवाना होगी. 29 जनवरी ट्रेन दोपहर 1:40 बजे जयपुर, 2:15 बजे कनकपुरा और रात 10:30 बजे उदयपुर पहुंचेगी.
Tags: Kumbh Mela, Local18, Rajasthan news, Special Train
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 10:59 IST