किसानों को फसल के नुकसान से बचाएगी ये योजना! 31 दिसंबर तक जल्दी करें आवेदन
जालोर:- किसानों को अक्सर फसल बर्बाद होने के कारण काफी नुकसान झेलना पड़ता है, लेकिन अब किसानों को प्राकृतिक आपदाओं और अन्य कारणों से होने वाले फसल नुकसान से बचाने के लिए, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत, फसल बीमा का अवसर दिया जा रहा है। किसानों के लिए यह बीमा न केवल फसल का नुकसान होने की स्थिति में मुआवजे का प्रावधान करता है, बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत और आत्मनिर्भर बनने में भी मदद करता है। वहीं आपको बता दें कि रबी सीजन की फसलों के लिए बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 है।
बीमा करवाने की प्रक्रियाकृषि विभाग के अनुसार जालोर जिले में रबी की फसलों के लिए रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को अधिकृत किया गया है। रबी की फसल में गेहूं, जीरा, तारामीरा, ईसबगोल, सरसों, मैथी, चना, तो वहीं वाणिज्यिक फसल में सौंफ, प्याज और टमाटर को अधिसूचित किया गया है. रबी की फसल के लिए किसानों को 1.5% प्रीमियम भुगतान व वाणिज्यिक फसलों के लिए प्रीमियम दर 5% तय की गई है।
फसल बीमा करने की अंतिम तिथिआपको बता दें कि फसल बीमा की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 है. व फसलों में परिवर्तन की अंतिम तिथि 29 दिसंबर 2024 है. वहीं बीमा न कराने के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2024.
ये दस्तावेज़ हैं जरूरीवहीं ऋणी और गैर-ऋणी किसानों के लिए ये आवश्यक दस्तावेज़ जरूरी हैं. जिनमें बैंक की पासबुक/ डायरी, जमाबंदी, आधार कार्ड, बुवाई प्रमाण पत्र शामिल हैं, तो वहीं दूसरी ओर किरायेदार किसानों के लिए ये अतिरिक्त दस्तावेज़ जैसे, मूल निवास प्रमाण पत्र, भूमि मालिक का आधार कार्ड, और 100 रूपये के स्टाम्प पेपर पर प्रमाणित किरायानामा शामिल हैं.
किसानों के लिए फसल बीमा योजना का महत्वयह योजना किसानों को प्राकृतिक आपदाओं जैसे सूखा, बाढ़, कीट प्रकोप और अन्य नुकसान की स्थिति में आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है। इस बीमा से मिलने वाला मुआवजा किसानों को आर्थिक संकट से उबरने में मदद करता है और उन्हें आत्मनिर्भर बनाता है। किसानों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते अपने निकटतम बैंक या सीएससी केंद्र पर जाकर बीमा प्रक्रिया पूरी करें। इस योजना का लाभ उठाकर किसान न केवल अपनी फसलों को सुरक्षित बना सकते हैं, बल्कि अपनी आर्थिक स्थिति को भी मजबूत कर सकते हैं।
Tags: Local18, rajasthan, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 18:10 IST