जब पुलिसकर्मी के बाल पकड़कर तांत्रिक करने लगा तंत्र-मंत्र, जैसे ही पुकारा असली नाम…
जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर में तंत्र विद्या का अजब-गजब नजारा देखने को मिला. यहां अपराधी तांत्रिक बनकर बैठा हुआ था. तांत्रिक के पास जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार की साइक्लोनर टीम यजमान बनकर पास पहुंच गई.
यह तांत्रिक अपना वेश बना कर पुलिस से छुपकर बैठने की फिराक में था लेकिन अपराधी को पकडने के लिए जोधपुर ग्रामीण पुलिस पहुंची, नागौर में पुलिस से बचने के लिए हथियार सप्लायर तांत्रिक बन गया. भनक लगी तो पुलिस वेश बदलकर पीड़ित बनकर तांत्रिक के पास गई. तांत्रिक पुलिसकर्मी के बाल पकड़कर तंत्र-मंत्र करने लगा. इस दौरान पुलिस ने आरोपी का असली नाम पुकारा तो वह घबरा गया. पुलिस ने तांत्रिक को पकड़ लिया. पुलिस ने तांत्रिक को पकड़ लिया, भीमदान 5 साल से फरार था. वह बीकानेर का रहने वाला है. उसके खिलाफ 3 जिलों चूरू, बीकानेर, जैसलमेर में हथियार सप्लाई, लूट, डकैती के 12 मामले दर्ज है. उस पर 25 हजार का इनाम रखा गया था.
बीकानेर के देशनोक इलाके का रहने वाला है आरोपीदरअसल जोधपुर पुलिस रेंज की स्पेशल टीम ने 5 साल से वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी भीमदान बीकानेर जिले के देशनोक क्षेत्र का रहने वाला है. 5 वर्ष पूर्व जैसलमेर के रामदेवरा इलाके में हथियारों की नोक पर लूट के मामले में ₹25000 का इनामी आरोपी है. पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी. आरोपी हथियार बनाने से लेकर सप्लाई करने की गिरोह का सरगना रह चुका है.एमपी में हथियार चलाने और देसी हथियार बनाने की ट्रेनिंग लीआईजी विकास कुमार ने लोकल 18 से बातचीत करते बताया कि उसके अपराध की दुनिया में कदम रखने के पीछे एक बड़ी कहानी सामने आई है. भीमदान उर्फ भीमगिरी अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए मध्य प्रदेश गया था. वहां उसने हथियार चलाने और देसी हथियार बनाने की ट्रेनिंग ली. उसके बाद वापस आकर बीकानेर, चूरू नागौर सहित आसपास के क्षेत्र में हथियार सप्लाई का काम करने लगा. वह पूरी तरह से अपराध के दलदल में धंस गया था.
सूचना मिलने पर बाबा के पीछे पड़ी थी पुलिसलेकिन पुलिस को मजबूत इनपुट मिला था. इसी के आधार पर पिछले कई दिनों से पुलिस के जवान अपनी पहचान बदलकर आरोपी के पीछे लगी थी. पुलिस आरोपी बाबा से उसके अनुयायी के जरिए मिली. जब पुलिस को विश्वास हो गया कि आरोपी बाबा भीमदान ही है तब उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने अपने जुर्म की कहानी पुलिस के सामने रखी.
Tags: Jodhpur News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 12:50 IST