जेलेंस्की ने अपनाया लादेन का फॉर्मूला… रूस में घुसकर यूक्रेन ने जो किया क्यों उससे दुनिया को डरना चाहिए?
हाइलाइट्स
रूस में ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला.यूक्रेन के हमले से दुनिया में दहशत.पुतिन ने दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी.
मॉस्को. 23 साल पहले अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर जो आतंकवादी हमला हुआ था. उसकी याद अब भी कई लोगों के जेहन में ताजा है. अब वोलोदिमिर जेलेंस्की की अगुवाई में यूक्रेन ने भी कुछ ऐसा ही कारमाना रूस में किया है. 21 दिसंबर को रूस के तातारस्तान की राजधानी कजान में आठ ड्रोन हमले हुए, जिनमें से छह ने रेजिडेंशियल बिल्डिंगों को निशाना बनाया. इसका वीडियो जब दुनिया के सामने आया, तो सब हैरान रह गए. जेलेंस्की ने ओसामा बिन लादेन के आतंकवादी समूह अलकायदा की तर्ज पर जिस तरह से रूस पर ड्रोन से हमला किया, उससे एक बार पिर दुनिया खौफजदा हो गई है.
ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि क्योंकि 9 सितंबर 2001 को अमेरिका की बिल्डिंग पर जिस तरह से हमला हुआ था. उसके बाद दुनिया की तमाम सुरक्षा एजेंसियों ने ऐसे उपाय अपनाने सुरू कर दिए थे, जिससे इस तरह के हमलों को अंजाम नहीं दिया जा सके. लेकिन रूस पर यूक्रेन के ड्रोन हमलों ने यह साबित कर दिया कि अब भी यह खतरा टला नहीं है. आजकल बन रहे ड्रोन को दरअसल ऐसी टेक्नोलॉजी से लैस किया जा रहा है, जिससे दुश्मन देशों का इसे पकड़ना लगभग नामुमकिन हो जाता है.
एआई और रडार सिस्टम से बचने की काबिलियत रखने वाले ये ड्रोन और यूएवी वास्तव में किसी भी मुल्क के लिए खतरा हैं. कोई भी देश अपने सुरक्षित इलाके में बैठे-बैठे किसी दूसरे देश में बैठे अपने दुश्मनों को पलक झपकते मौत की नींद सुला सकता है. यही वजह है कि ड्रोन की रेंज भी धीरे-धीरे बढ़ाई जा रही है, ताकि बिना किसी परेशानी के इससे अपने दुश्मनों पर हमला किया जा सके. ऐसे में रूस में घुसकर यूक्रेन ने जो किया उससे यकीनन दुनिया को डरने की जरूरत है.
यूक्रेन ने ड्रोन हमलों पर क्या कहा?तातारस्तान के गवर्नर, राष्ट्रपति रुस्तम मिन्निखानोव ने पुष्टि की कि छह ड्रोन ने रेजिडेंशियल इमारतो पर हमला किया, एक ने इंडस्ट्रियल प्लेस पर हमला किया और एक अन्य को नदी के ऊपर मार गिराया गया. यूक्रेन ने अपनी सुरक्षा नीति के अनुसार इन हमलों को स्वीकार नहीं किया है. हमले के बाद, कजान के पास इजेव्स्क हवाई अड्डे पर विमानों की आवाजाही को अस्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया था.
यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया कि मॉस्को ने शनिवार रात तक यूक्रेन में 113 ड्रोन भेजे। यूक्रेन की वायु सेना के अनुसार, हमलों के दौरान 57 ड्रोन मार गिराए गए। इसके अलावा 56 ड्रोन खो गए या संभवतः इलेक्ट्रॉनिक रूप से जाम हो गए थे.
पुतिन ने ड्रोन हमले को लेकर दी चेतावनीरूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कज़ान पर हमले पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा, “जो भी और जैसे भी हमें नष्ट करने की कोशिश करेंगे, उन्हें खुद कई गुना अधिक विनाश का सामना करना पड़ेगा और उन्हें पछतावा होगा कि वे हमारे देश में क्या करने की कोशिश कर रहे हैं.”
Tags: Russia, Russia ukraine war, Vladimir Putin, Volodymyr Zelensky
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 23:26 IST