Sikar Weather: शेखावाटी के मौसम ने ली करवट, बारिश का अलर्ट, जानिए आगे कैसे रहेगा मौसम

सीकर. शेखावाटी क्षेत्र सीकर, चूरू और झुंझुनू के मौसम में बदलाव जारी है, तीनों जिलों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आज तीनों जिलों में इसका असर नजर आने लगा है, आज सुबह से ही तेज हवा का दबाव बना हुआ है. वहीं सीकर फतेहपुर लगातार राजस्थान की सबसे ठंडी जगह बनी हुई है.
फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर रविवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री व न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आज की न्यूनतम तापमान में गिरावट होने के कारण सर्दी का असर बढ़ने वाला है. वहीं, विभाग ने आज सीकर, चूरू और झुंझुनू तीनों जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है.
ये रहा शेखावाटी का का तापमानमौसम विभाग के अनुसार रविवार को सीकर का अधिकतम तापमान 23.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं चूरू का अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा झुंझुनू का अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
हल्की बारिश का अलर्टशेखावाटी सहित प्रदेशभर में 27 दिसंबर तक लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने से एक सप्ताह तक मौसम के मिजाज बदले रहने की संभावना है. इस दौरान बादलों का दबाव बढ़ने व कई स्थानों पर तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान तापमान में भी उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी. इसके अलावा मौसम विभाग ने आज सीकर, चुरु और झुन्झनू शीतलहर के साथ हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है.
Tags: Latest weather news, Local18, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 16:06 IST