Entertainment
भूल भुलैया पार कर पशुपति नाथ पहुंचीं निया शर्मा, भक्ति में दिखीं लीन
December 23, 2024, 22:13 ISTentertainment NEWS18HINDI
नई दिल्ली: टीवी जगत की स्टाइलिश और खूबसूरत एक्ट्रेस निया शर्मा इन दिनों भक्ति में डूबी नजर आ रही हैं. वे पशुपति नाथ के दर्शन करने काठमांडू (नेपाल) पहुंचीं. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियोज और तस्वीरें शेयर करके अपने भक्तिमय झलक दिखाई. निया शर्मा की गिनती मनोरंजन जगत की उन हस्तियों में होती है, जो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और फैंस को अपने काम के साथ ही पर्सनल लाइफ के बारे में भी अपडेट देती रहती हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करके बताया कि वे काठमांडू के भूलभुलैया रास्तों को पार करके पशुपति नाथ मंदिर पहुंची और भोलेनाथ के दर्शन किए. निया शर्मा ने कैप्शन में लिखा, पशुपति नाथ मंदिर, यहां मैं 525 शिवलिंग को पार करते हुए भूलभुलैया से होकर पहुंची. जय भोलेनाथ.