Entertainment
कभी गैराज तो कभी चॉल में किया गुजारा, श्रीदेवी के साथ 2 बार रिजेक्ट की थी फिल्म, राज कपूर से है खास कनेक्शन
03
अनिल कपूर के पिता सुरेंद्र कपूर पृथ्वीराज कपूर के कजिन भाई थे. इस रिश्ते से अनिल कपूर राज कपूर के परिवार से जुड़े हुए हैं. अनिल कपूर ने अपने कई दशक लंबे करियर के दौरान ‘बेटा’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘मेरी जंग’, ‘कर्मा’, ‘तेजाब’, ‘कसम’, ‘राम लखन’, ‘हमारा दिल आपके पास है’, ‘लाडला’ और ‘नायक’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. (फोटो साभार instagram@ anilskapoor)