अनुराग कश्यप से हुई लड़ाई तो छोड़ी फिल्म, पीयूष मिश्रा ने बीच सड़क पर नामी डायरेक्टर को गाड़ी से निकाल दिया था बाहर
नई दिल्ली. अनुराग कश्यप की ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ बॉलीवुड की क्लासिक कल्ट फिल्म है. इस फिल्म ने भले ही बॉक्स-ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं की थी, लेकिन आज इसकी दर्शकों के दिलों में अलग जगह है. इस फिल्म के सेट से कई किस्से मशहूर हैं. हाल ही में फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर रहे वासन बाला ने बताया कि अनुराग कश्यप से लड़ाई के बाद उन्होंने बीच में ही फिल्म की शूटिंग छोड़ दी थी.
मैशेबल इंडिया से बात करते हुए वासन बाला ने अनुराग कश्यप से अपनी लड़ाई के बारे में बताया. वो कहते हैं कि फिल्म की शूटिंग के बीच में ही उनकी डायरेक्टर अनुराग कश्यप से लड़ाई हो गई थी. वो बताते हैं, ‘50 दिनों की शूटिंग के बाद, मेरी और अनुराग सर की लड़ाई हो गई. यह झगड़ा तब हुआ जब हम एक्टर पीयूष मिश्रा के साथ सफर कर रहे थे. आखिरकार, पीयूष भाई हमारी जोरदार बहस से इतना परेशान हो गए कि उन्होंने कार रोक दी और हमें बीच रास्ते ही बाहर निकाल दिया’.
झगड़े के बाद भी नहीं टूटा रिश्ता‘मोनिका ओ माई डॉर्लिंग’ के डायरेक्टर वासन बाला कहते हैं कि इस झगड़े के बाद भी उनके और अनुराग कश्यप के रिश्ते में किसी तरह की कोई खटास नहीं आई है. वो आगे कहते हैं कि अनुराग कश्यप ने उनके करियर में उन्हें काफी सपोर्ट किया है. डायरेक्टर वासन बाला के मुताबिक ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के निर्देशक अनुराग कश्यप का दिल काफी बड़ा है.
अनुराग कश्यप के चलते मिला बड़ा ब्रेक‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ छोड़ने के बाद, वासन बाला के करियर ने एक दिलचस्प मोड़ लिया. अनुराग कश्यप ने ब्रिटिश फिल्म निर्माता माइकल विंटरबॉटम को बाला का नाम सुझाया था, जो 2011 में अपनी फिल्म ‘त्रिश्ना’ के लिए एक असिस्टेंट डायरेक्टर खोज रहे थे. वो बताते हैं कि माइकल ने अनुराग को एक ईमेल भेजा था और फिर डायरेक्टर ने उनसे पूछा कि क्या वो काम करना चाहते हैं.
वासन बाला फिल्म मेकिंग का आर्ट सिखाने का क्रेडिट निर्माता माइकल विंटरबॉटम को ही देते हैं. वो कहते हैं कि इस प्रोजेक्ट पर काम करने के दौरान वो फिल्म मेकिंग की बारीकियों से वाकिफ हुए थे.
Tags: Anurag Kashyap, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 08:14 IST