घने कोहरे में भारत-पाक बॉर्डर पर हुई हरकत, नजर पड़ते ही BSF ने बरसाई गोलियां, नजारा देख दंग रह गए जवान
श्रीगंगानगरः राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में स्थित बॉर्डर पर भारतीय सेना ने पाक की नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया. घने कोहरे की आड़ में मंगलवार की रात भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ जवानों को हरकत होती नजर आई. देखा तो एक घुसपैठिया अंधेरे और कोहरे की आड़ में सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था. सेना ने उस पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया. जब युवक को तलाशी ली गई तो उसके पास से हैरान करने वाला सामान मिला.
श्रीगंगानगर में सीमा सुरक्षा बल के सजग और सर्तक जवानों ने बीती रात पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया. बीती रात भारत- पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा में केसरी सिंहपुर इलाके के 1X में पाकिस्तानी घुसपैठिया अवैध रूप से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था. जिस पर अंतर्राष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा में तैनात जवानों ने पहले पाकिस्तानी घुसपैठिए को ललकारा, लेकिन बावजूद इसके जब पाकिस्तानी घुसपैठिया लगातार भारतीय सीमा की तरफ बढ़ता रहा.
यह भी पढ़ेंः गुलाबी नगरी पर ‘काली नजर’ डालने वालों की खैर नहीं, पुलिस ने धड़ाधड़ पकड़े 25 हिस्ट्रीशीटर, यह है बड़ी वजह
ऐसे में सीमा सुरक्षा बल के जवानों बंदूकों के मुंह खोल दिए और लगभग आधा दर्जन राउंड फायर कर पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया. पाकिस्तानी घुसपैठिए की उम्र लगभग 35 से 40 साल के बीच बताई जा रही है. उसके कब्जे से पाकिस्तान मुद्रा के 1500 रुपए, बीड़ी-सिगरेट, तंबाकू-जर्दा और लाइटर के साथ ही कुछ अन्य कागजात भी मिले हैं. फिलहाल सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने पाकिस्तान जवानों को मामले की जानकारी दे दी है.
मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. गौरतलब है कि इन दिनों श्रीगंगानगर जिले में घना कोहरा देखा जाता है ऐसे में सीमा पार पाकिस्तान में बैठे मादक पदार्थों के साथ ही अवैध हथियारों की तस्करी के साथ-साथ घुसपैठ की गुंजाइश बनी रहती है. यही वजह है कि इस घने कोहरे और तेज ठंड के बावजूद सीमा सुरक्षा बल के सजग और सतर्क जवान हमेशा बॉर्डर पर अपनी पैनी निगाह रखते हैं. जिससे कि सीमा पर पाकिस्तान में बैठे दुश्मनों के नापाक इरादों को विफल किया जा सके.
Tags: Rajasthan latest news, Rajasthan news, Sri ganganagar
FIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 15:45 IST