आखिर ऐसा क्या हुआ जोधपुर से जुड़ी 6 ट्रेन तीन दिन रहेगी रद्द; पढ़िए किस ट्रेन का बदला रूट
जोधपुर से जुड़ी 6 ट्रेन जयपुर मंडल के जयपुर-सवाई माधोपुर रेलखंड में निर्माण कार्य के चलते अलग-अलग दिन रद्द रहेंगी. एक ट्रेन परिवर्तित रूट से संचालित होगी. डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने लोकल 18 से बताया कि जयपुर मंडल पर जयपुर-सवाई माधोपुर रेलखंड के सिरस एवं बनस्थली निवाई स्टेशनों के बीच ब्रिज संख्या 41-ए पर आरसीसी बॉक्स डालने के लिए 12 जनवरी को ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है. इसके चलते जोधपुर से जुड़ी ये रेल सेवाएं प्रभावित रहेगी.
इस ट्रैफिक ब्लॉक का उद्देश्य ब्रिज को मजबूत बनाना और रेल मार्ग की संरचना में सुधार करना है, ताकि भविष्य में रेल संचालन सुगम और सुरक्षित हो सके. हालांकि, इससे यात्रियों को कुछ असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय ट्रेनों के संचालन की अद्यतन स्थिति की जानकारी रेलवे की वेबसाइट पर भी प्राप्त कर सकते हैं.
1. गाड़ी संख्या 14801, जोधपुर-इन्दौर जं. रेलसेवा 11 जनवरी को रद्द रहेगी.2. गाड़ी संख्या 12465, इन्दौर जं. जोधपुर रेलसेवा 12 जनवरी को रद्द रहेगी.3. गाड़ी संख्या 12466,जोधपुर-इन्दौर जं. रेलसेवा 12 जनवरी को रद्द रहेगी.4. गाड़ी संख्या 14802, इन्दौर जं. जोधपुर रेलसेवा दिनांक 13 जनवरी को रद्द रहेगी.5. गाड़ी संख्या 14813, जोधपुर-भोपाल रेलसेवा दिनांक 12 जनवरी को रद्द रहेगी.6. गाड़ी संख्या 14814, भोपाल-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 13 जनवरी को रद्द रहेगी.
बदले रूट पर चलेंगी ये ट्रेनगाड़ी संख्या 20846, बीकानेर-बिलासपुर रेल सेवा 12 जनवरी को बीकानेर से प्रस्थान करेगी, जो परिवर्तित मार्ग जयपुर-बांदीकुई-भरतपुर-सवाईमाधोपुर होकर संचालित होगी। मार्ग में यह रेल सेवा भरतपुर स्टेशन पर ठहराव करेगी.
Tags: Jodhpur News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 19:30 IST