ONGC : Apply For 309 Posts Of Graduate Trainee – ONGC : Graduate Trainee के 309 पद, गेट 2021 से होगा चयन

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Oil and Natural Gas Corporation Limited) (ओएनजीसी) (ONGC) ने गेट 2021 (GATE 2021) के माध्यम से ई-1 स्तर पर इंजीयिरिंग (Engineering) एवं जियो साइंसेज (Geo-Sciences) विषयों में स्नातक प्रशिक्षुओं (Graduate Trainees) की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Oil and Natural Gas Corporation Limited) (ओएनजीसी) (ONGC) ने गेट 2021 (GATE 2021) के माध्यम से ई-1 स्तर पर इंजीयिरिंग (Engineering) एवं जियो साइंसेज (Geo-Sciences) विषयों में स्नातक प्रशिक्षुओं (Graduate Trainees) की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जो अभ्यर्थी अंतिम वर्ष में है, वे भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) के वक्त उन्हें डिग्री पेश करनी होगी। इस भर्ती के जरिए कुल 309 पदों को भरा जाएगा।
1 नवंबर तक करें आवेदन
अभ्यर्थी वेबसाइट ongcindia.com पर लॉगिन कर 1 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। अपनी योग्यता के अनुसार, अभ्यर्थी अधिकतम 3 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। सामान्य (UR), ओबीसी (OBC), ईडब्लयूएस (EWS) अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 300 रुपए भरने होंगे। इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, गेट 2021 (GATE 2021) और साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। अभ्यर्थियों की आयु 28 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
Show More
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Jobs News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi