Rajasthan

jaipur film festival news – हिंदी

 जयपुर. राजस्थान में बॉलीवुड और हॉलीवुड की तर्ज पर हर साल अलग-अलग फिल्म फेस्टिवल का आयोजन होता हैं, जिसमें चिल्ड्रन फिल्म फेस्टिवल, खमा-घणी फिल्म फेस्टिवल, राजस्थान फिल्म फेस्टिवल और जयपुर फिल्म फेस्टिवल जिसे जिफ के रूप में भी जाना जाता है. ऐसे ही 17वें जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 17-21 जनवरी तक जयपुर में आयोजित होगा, जिसमें जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की खास फिल्मों को 5 स्क्रीन पर दिखाया जाएगा.

फिल्म फेस्टिवल में 271 फिल्म नामांकितइस बार इस फेस्टिवल में राजस्थान की 21 फिल्में नामांकित हुई हैं, इसके अलावा फेस्टिवल में 9 शॉर्ट फिक्शन, 7 फीचर फिक्शन, 2 मोबाइल शॉर्ट फिल्म, 2 म्यूजिकल एल्बम और 1 एनिमेशन फिल्म शामिल हैं, इन सभी फिल्मों में हॉरर, कॉमेडी, ड्रामा, सामाजिक मुद्दों, थ्रिलर और साइंस-फिक्शन की अनूठी झलक देखने को मिलेगी. आपको बता दें इस फिल्म फेस्टिवल में कुल 88 देशों से प्राप्त 2408 फिल्मों में से कुल 271 फिल्मों को नामांकित किया गया है, जिसमें से सिर्फ 71 देशों की 57 भाषाओं की 156 भारतीय और 115 विदेशी फिल्मों को शामिल किया गया है.

फेस्टिवल में 100 से अधिक फीचर फिल्में हैं शामिलजयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस बार फीचर फिक्शन फिल्मों की संख्या सबसे अधिक है, नामांकित फिल्मों में 100 से अधिक फीचर फिल्में शामिल हैं, जिनका पहली बार वर्ल्ड प्रीमियर और इंडियन प्रीमियर जिफ में होगा, साथ ही फेस्टिवल में 75 फीचर फिक्शन फिल्में, 22 डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्में, 119 शॉर्ट फिल्में, और वेब सीरीज, एनीमेशन की खूब फिल्में हैं, आपको बता दें जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की फिल्मों का स्क्रीनिंग शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है, सभी फिल्मों की स्क्रीनिंग 18 जनवरी से सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक चलेगी, फेस्टिवल का आयोजन राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, आईनॉक्स जीटी सेंट्रल, जयपुर की पांच स्क्रीन, सिनेमा ऑन व्हील्स की दो स्क्रीन और राजस्थान प्रौढ़ शिक्षण समिति में किया जाएगा.

3500 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुई है फिल्म आपको बता दें जिफ में स्क्रीनिंग होने वाली 271 नामांकित फिल्मों को 3500 करोड़ रुपए की लागत में तैयार किया गया हैं, जिसकी कुल अवधि 208 घंटे है, इन सभी फिल्मों में हर विषय शामिल होंगे जिनमें अपराध, ड्रामा, रहस्य, एक्शन, थ्रिलर, रोमांस, हॉरर, मनोवैज्ञानिक, विज्ञान-कथा, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, महिला सशक्तिकरण, LGBTQ+, नारीवाद जैसे सभी मुद्दों की झलक देखने को मिलेंगी.

जिफ में ये फिल्में रहेगी खासजयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस बार राजस्थानी और हिंदी की कई फिल्में शामिल हैं जिन्हें दिग्गज निदेशक और निर्माताओं ने तैयार किया हैं. इन फिल्मों में दीपांकर प्रकाश की फैमिली ड्रामा, ‘शांति निकेतन’, रोमांटिक एक्शन, ‘भरखमा’, सोशल ड्रामा ‘म्हारी बिंदनी’, अमित कुमार की हॉरर, ‘जंगल घोस्ट’, मनोज फोगाट की वुमन एम्पावरमेंट ‘सपना एक उड़ान’, सुदीप प्रतिहार की सोशल कमेंट्री, ‘काश’ और हेमंत सीरवी की मोटिवेशनल ड्रामा, ‘छूमंतर’ जैसी फिल्में शामिल रहेंगी, साथ ही इन फिल्मों के अलावा फेस्टिवल में शॉर्ट फिक्शन फिल्में जिनमें ‘आनार दाना’,’फट्टा’,पेप्सी वाला हीरो, ‘कर्म का फल’, ‘द फर्स्ट ब्रेक’,’एहसास’,’प्लान-एट’,’द लास्ट रायट’, ‘फर्ज’ जैसी कई फिल्में की स्क्रीनिंग होगी जिन्हें लोगों ने खूब पंसद किया था.

Tags: Art and Culture, Film Festival, Jaipur news, Local18

FIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 22:55 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj