Waves Summit 2025: शाहरुख-अक्षय कर रहे PM मोदी के विजन की तारीफ, बताया एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए अहम कदम

मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार, शाहरुख खान, शोभिता धुलीपाला, नागार्जुन समेत कई सेलेब्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन की सराहना की. इन सेलेब्स का कहना है कि पीएम मोदी का मीडिया और मनोरंजन के क्षेत्र को लेकर एक अलग तरह का नजरिया है. मनोरंजन के क्षेत्र को बढ़ावा देने वाला है. सेलेव्स पीएम मोदी के ट्वीट को को री-शेयर करते हुए प्रेज कर रहे हैं. अक्षय कुमार ने लिखा, “यह मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नजरिया है.”
अक्षय कुमार ने आगे लिखा, “यह एक बेहतरीन विचार है. उम्मीद है कि वेव्स (डब्ल्यूएवीईएस) 2025 शिखर सम्मेलन एक शानदार ग्लोबल मंच होगा, जहां एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री एक साथ आएगी और आगे बढ़ेगी.” वहीं, शाहरुख खान ने भी पीएम मोदी के मन की बात के एक हिस्से को रीपोस्ट किया और एक्स पर लिखा, “मैं बड़ी उत्सुकता के साथ हमारे देश में आयोजित होने वाले WAVES – फिल्म और मनोरंजन विश्व शिखर सम्मेलन – का इंतजार कर रहा हूं.:”
अक्षय कुमार ने किया रिट्वीट.
शाहरुख खान ने बताई इस इवेंट की खासियत
शाहरुख खान ने आगे लिखा, “यह एक ऐसा मौका है जो हमारी इंडस्ट्री को सेलिब्रेट करेगा. यह इवेंट भारतीय अर्थव्यवस्था में मनोरंजन इंडस्ट्री की भूमिका के साथ-साथ एक सॉफ्ट पावर के रूप में इसकी ताकत को स्वीकार करता है. और सबसे बढ़कर, एक ऐसा अवसर जो क्रिएटिविटी को बढ़ावा देता है.”
शाहरुख खान ने इंडस्ट्री के लिए बताया अहम कदम.
वेव्स 2025 का नई दिल्ली में होगा आयोजन
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में चर्चा करते हुए बताया था कि भारत अगले साल फरवरी में वेव्स 2025 का आयोजन करेगा. दिल्ली में 5 से 9 फरवरी तक दुनियाभर के कलाकार जुटेंगे. वेव्स में देश के साथ ही दुनिया के तमाम कलाकारों को वैश्विक मंच उपलब्ध मिलेगा.
Tags: Akshay kumar, PM Modi, Shah rukh khan
FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 23:16 IST