Indian security forces identified terrorist who attacked on Pandit

घाटी में अल्पसंख्यकों की हत्या करने वाले छह आतंकियों की पहचान सुरक्षा बलों ने कर ली है। यह सभी हत्याएं पाकिस्तान के इशारे पर पाकिस्तानी हैंडर के निर्देशन में की गई हैं। 20 दिन पहले पाकिस्तान से आया एक आतंकी घाटी में हुई इन हत्याओं का मास्टर माइंड है।

जयपुर
घाटी में अल्पसंख्यकों की हत्या करने वाले छह आतंकियों की पहचान सुरक्षा बलों ने कर ली है। यह सभी हत्याएं पाकिस्तान के इशारे पर पाकिस्तानी हैंडर के निर्देशन में की गई हैं। 20 दिन पहले पाकिस्तान से आया एक आतंकी घाटी में हुई इन हत्याओं का मास्टर माइंड है। टीआरएफ ने भले ही जिम्मेंदारी ली है लेकिन असली खेल पाकिस्तान से चल रहे आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा का है। राजस्थान पत्रिका ने 9 अक्टूबर के अंक में इस बात का प्रकाशित किया था कि टीआरएफ नहीं पीछे कोई और है। टीआरएफ को लश्कर का ही किलिंग स्कवायड माना जाता है और अक्टूबर 2019 में यह समाने आया था।
छह आतंकियों की हुई पहचान
अक्टूबर में हुई हत्याओं में शामिल छह आतंकवादी पहचानें गए हैं। यह सभी आतंकी श्रीनगर और दक्षिण कश्मीर से संबंध रखते हैं। नई दिल्ली से गए आतंकरोधी विशेषज्ञ अधिकारी के नेतृत्व में श्रीनगर में डेरा डाले हुए है। इस पूरे मामले पर काम कर रही है। एनआईए का तबाडतोड छापा घाटी में लगातार जारी है।
ऐसे पकड़ में आए आतंकी
सुरक्षाबल के एक विशेष अधिकारी ने बताया कि यह आतंकी जब एक हत्या को अंजाम देकर भाग रहे थे तो श्रीनगर शहर के ही एक सीसीटीवी फुटेज में यह आ गए। इसके बाद इन सभी की पहचान कर तलाश जारी है। इसके अलावा इनकी सहायता करने वाले ओवर ग्राउंड वर्कर की पहचान का उठा लिया गया है। इनसे पूछताछ जारी है।
बर्फ को लाल करने का आदेश
सुरक्षा एजेंसियों के राडार में पाकिस्तानी आतंकी हैंडलरों की बातचीत पकडी गई है। इस में खुलासा हुआ है कि घाटी की शांति से परेशान पाकिस्तान ने स्थानीय हैंडलर को बर्फ लाल करने का दबाव बनाया है। दहशत फैलाने के लिए हर दिन ही पाकिस्तानी उकसा रहे हैं।
Show More