National

Jharkhand Tourist Spot: पहाड़ों में छिपा रहस्य, पेड़ से निकलती जलधारा, समझ से परे यहां की बात, जानें कैसे नाम पड़ा चूल्हा पानी


हाइलाइट्स

लोहरदगा जिला पहाड़ों से घिरा हुआ है. यहां के पहाड़ों में कई रहस्य मौजूद हैं.ऐसा ही एक रहस्य है चूल्हा पानी, जिसे दामोदर नदी का उदगम स्थल कहा जाता है.यहां पेड़ की जड़ों से निरंतर जलधारा निकलती है, जो बाद में विशाल दामोदर नदी का रूप लेती है.

आकाश साहू/लोहरदगा. झारखंड का लोहरदगा जिला पहाड़ों से घिरा हुआ है. यहां के पहाड़ों में कई रहस्य मौजूद हैं. ऐसा ही एक रहस्य है चूल्हा पानी, जिसे दामोदर नदी का उदगम स्थल कहा जाता है. लोहरदगा जिले के कुड़ू प्रखंड में चूल्हा पानी स्थित है. चूल्हा पानी चारों तरफ पहाड़ों से घिरा हुआ है, जिसके कारण यहां लोगो को कुदरत का मनोरम दृश्य देखने को मिलता है. यहां पेड़ की जड़ों से निरंतर जलधारा निकलती है, जो बाद में विशाल दामोदर नदी का रूप लेती है.

हैरानी की बात यह है कि जिस पेड़ की जड़ों से जलधारा निकलती है उस पेड़ के पीछे कोई जल का श्रोत नहीं है. यहां का जल औषधि के रूप में काम आता है. यहां निरंतर नहाने और इस जल को पीने से चर्म रोग दूर होता है. चूल्हा पानी से निकलने वाली जलधारा का तापमान मौसम के विपरीत होती है. गर्मियों में ठंडा तो सर्दियों में गर्म.

कैसे पड़ा चूल्हा पानी नाम?

भगवान राम-सीता से जुड़ा है किस्सा स्थानीय लोगों का कहना है कि वनवास काल में माता सीता, भगवान राम और लक्ष्मण के साथ इस रास्ते से गुजरे थे. इस दौरान यहां पर चूल्हा बना कर तीनों खिचड़ी बनाकर खाए थे. जिसके बाद से ही उस चूल्हा से जलधारा बहने लगी. इसलिए इस स्थल का नाम चूल्हा पानी पड़ा. ग्रामीणों का कहना है कि अगर सरकार और प्रशासन पहल कर इस स्थल तक जाने के लिए अच्छी सड़क का निर्माण कर दे तो यह स्थल पर्यटक के साथ-साथ धार्मिक स्थल के रूप में विकसित हो जाएगा. इससे ग्रामीणों को रोजगार भी मिलेगा.

दूर-दूर से पहुंचते हैं लोग

वहीं नए साल में यहां लोग परिवार संग पहुंचते हैं और पूजा अर्चना कर नए साल की खुशियां मनाते हैं. नए साल में यहां लोगो की भीड़ देखी जाती हैं और लोग यहां की प्राकृतिक सौंदर्य और कुदरत के करिश्मा को देखने पहुंचते है. बताया जाता है कि यहां दूर-दूर से लोग इस मनोरम दृश्य का आनंद लेने पहुंचते हैं.

Tags: Happy new year, Lohardaga news, Tourist Destinations, Tourist Places

FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 13:51 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj