Jhunjhunu News: झुंझुनूं में 10 दिवसीय आयुर्वेद चिकित्सा शिविर हुआ संपन्न, 600 से ज्यादा मरीजों का हुआ उपचार

झुंझुनूं:- जिले में आयुर्वेद विभाग द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है. आपको बता दें कि मुकुंदगढ़ मंडी स्थित रामकुमारी आयुर्वेद इंस्टीट्यूट और आयुर्वेद विभाग झुंझुनू की देखरेख में 10 दिवसीय फ्री क्षारसूत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया था, जिसका बुधवार को समापन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें जिला कलेक्टर रामावतार मीणा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे. समारोह में उपनिदेशक डॉ. रमेश शर्मा, रामकुमारी शिक्षण संस्थान के सचिव रमन कुमार, चेयरपर्सन डॉ. पूनम चौधरी और उपाध्यक्ष निव्यकरण उपस्थित रहे.
जिला कलेक्टर ने किया अवलोकनजिला कलेक्टर ने शिविर का अवलोकन करते हुए मरीजों से बातचीत की और शिविर की सफलता के लिए आयुर्वेद विभाग और शिक्षण संस्थान की टीम को धन्यवाद दिया. उन्होंने झुंझुनू को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बताते हुए कहा, कि यहां की बालिकाओं की सफलता प्रेरणादायक है.
600 से ज्यादा मरीजों का हुआ उपचारशल्य चिकित्सक डॉ. रामनिवास यादव ने बताया, कि शिविर में कुल 40 मरीजों का शल्य चिकित्सा (क्षारसूत्र) द्वारा और 638 मरीजों का सामान्य उपचार किया गया. मरीजों ने सरकार से इस प्रकार के शिविर नियमित रूप से आयोजित करने का आग्रह किया. इस दौरान रामकुमारी गर्ल्स कॉलेज की एनएसएस स्वयंसेविकाओं के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं. वहीं शिविर संचालन में डॉ. विकास देवठिया, डॉ. किशन, डॉ. कैलाश कुमावत, डॉ. टी.सी. यादव, डॉ. महिमा चौधरी, नेहा सोहू, और संस्थान के छात्रों का योगदान सराहनीय रहा. कार्यक्रम का संचालन राजाराम सुरोलिया ने किया.
क्या है क्षार शल्य चिकित्साआप को बता दें कि क्षार शल्य चिकित्सा (Kshara Sutra Therapy) आयुर्वेद में एक परंपरागत और प्रभावी चिकित्सा पद्धति है, जो विशेष रूप से गुदा क्षेत्र से संबंधित रोगों के उपचार में उपयोग की जाती है. यह पद्धति मुख्य रूप से भगंदर (फिस्टुला), बवासीर (पाइल्स) और गुदा क्षेत्र की अन्य समस्याओं के लिए उपयोगी है.
Tags: Jhunjhunu news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 17:03 IST