इस सांप को बिना जहर वाला अजगर समझकर पकड़ने की गलती ना करें, मिनटों में ले लेता है जान

सिरोही : देश में सांप की एक ऐसी प्रजाति भी पाई जाती है, जो देखने में तो बिना जहर वाले अजगर सांप जैसा होता है, लेकिन इस सांप के डंसने से देश काफी लोगों की मौत हो चुकी है. यह सांप देश के चार सबसे जहरीले सांपों में से एक है. हम बात कर रहे हैं रसल वाइपर सांप की.
सिरोही जिले के उमरणी गांव में एक घर के आंगन में एक विशाल रसल वाइपर सांप आने से परिवार और आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. कुछ लोगों ने सांप को अजगर समझकर पकड़ने की कोशिश की. इसकी सूचना स्नैक एक्सपर्ट चिंटू यादव को मिली. जिस पर वह अपने सहयोगी हेमंत पटेल के साथ मौके पर पहुंचे. सांप को देखने पर पता लगा कि ये देश में पाए जाने वाले सबसे जहरीले सांपों में से एक रसल वाइपर सांप है. स्नैक एक्सपर्ट ने लकड़ियों के नीचे बने चूहे के बिल से इस सांप को निकालकर रेस्क्यू किया और ऋषिकेश के जंगल में छोड़ दिया.
चार सबसे जहरीले सांपों में से एक स्नैक एक्सपर्ट चिंटू यादव ने बताया कि जहरीले रसेल वाइपर बड़े चार सांपों में से एक हैं, जो भारत में सबसे ज्यादा सांप काटने से होने वाली मौतों के लिए जिम्मेदार हैं. उन्हें राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में चिट्टी, फुर्सा, टॉपसिया या बंदी के नाम से भी जाना जाता है. आसपास कोई भी सांप दिखाई देने पर बिना उसकी सही जानकारी उनके पास नहीं जाना चाहिए. ये सांप घर के आसपास नजर आने पर वन विभाग को जानकारी देनी चाहिए, ताकि उसे सुरक्षित रेस्क्यू कर वापस जंगल में छोड़ा जा सके.काटने पर 5 मिनट में हो सकती है मौतस्नैक एक्सपर्ट यादव ने बताया कि रसेल वाइपर मटमैले और भूरे रंग के सांप होते हैं. रसेल वाइपर पर भूरे और मटमैले रंग के चेक्स की डिजाइन बनी होती है. इसका फन त्रिकोणीय शेप में होता है. ये सांप काटने पर 5 मिनट में मौत हो सकती है.
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 22:34 IST