गौ माता से जुड़ी है इस कांवड़िये की मांग, सरकार के सामने रख चुका है अपनी डिमांड

धौलपुर: गौमाता को राष्ट्रमाता बनाने के लिए पानीपत के कमल आर्य ने 51 लीटर गंगाजल से भरी कांवड को उठाया है और उसे यह पैदल यात्रा पूरी कर महाशिवरात्रि पर उज्जैन में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे. पानीपत जिले के रिशुपुर गांव के गौ भक्त कमल आर्य ने हरिद्वार हर की पौड़ी से 51 लीटर गंगाजल अपनी कावड़ में उठाया है और 93वे दिन की उनकी पैदल 1100 सौ किलोमीटर की कावड़ यात्रा है. यह यात्रा कमल ने जो 26 नवंबर 2024 को शुरू हुई थी और वह 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि के दिन यह कावड़, बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में महाकाल का जलाभिषेक करेगा.
गौ माता को राष्ट्र माता घोषित किया जाए
कमल ने Local 18 को बताया कि गौ माता को राष्ट्र माता घोषित किया जाए, क्योंकि गौ माता ही राष्ट्र माता है. गौ माता को राष्ट्रीय माता का दर्जा दिलाने के लिए सभी राज्य सरकार और केंद्र सरकार से मांग कर चुके हैं, लेकिन गौ माता को राष्ट्रीय दर्जा नहीं मिल पाया है.
गौभक्तों और अन्य लोगों ने किया पुष्पवर्षा
अब उज्जैन महाकालेश्वर के लिए पैदल कावड़ यात्रा निकालकर अर्जी लगाई गई है कि गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाया जाए. इसी को लेकर यह पैदल कावड़ यात्रा हरिद्वार से महाकालेश्वर उज्जैन तक के लिए है. कावड़ आगरा होते हुए मंगलवार को 600 किलोमीटर पूरा करने के बाद जब धौलपुर शहर पहुंची, तो यहां मौजूद गौभक्तों और अन्य लोगों ने पुष्पवर्षा कर कावंड यात्रा का जोशीला स्वागत करते हुए कांवड यात्रा के सकुशल पहुंचने की प्रार्थना की.
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 16:54 IST