आसाराम को 17 दिन की क्यों मिली थी पैरोल? एयरपोर्ट से सीधे लौटा जोधपुर सेंट्रल जेल, जानें पूरी डिटेल्स

जोधपुर:- जोधपुर सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा नाबालिग के साथ यौन शोषण का आरोपी आसाराम इलाज के जाने के बाद दूसरी बार महाराष्ट्र के पुणे से लौटा है. वह आज मुंबई की फ्लाइट से जोधपुर पहुंचे और एयरपोर्ट से सीधा सेंट्रल जेल गए. आसाराम के समर्थक एयरपोर्ट पर भी मौजूद दिखाई दिए.
इलाज के लिए मिली थी अनुमतिबता दें कि आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट से इलाज के लिए महाराष्ट्र जाने की अनुमति मिली थी. वे 18 दिसंबर को जोधपुर से मुंबई रवाना हुए थे. पहले उन्हें 1 महीने की पैरोल दी गई थी, जिसे बाद में 17 दिन का एक्सटेंशन मिला. इस एक्सटेंशन में महाराष्ट्र में 15 दिन इलाज और यात्रा के लिए 2 दिन शामिल थे. हालांकि, आसाराम की ओर से हाईकोर्ट में एप्लिकेशन लगाकर अनुरोध किया गया था कि वह यात्रा के लिए असहज हैं. इसलिए उन्हें 2 सप्ताह की मोहलत दी जाए. लेकिन इस एप्लिकेशन की सुनवाई का नंबर आने से पहले वाले ऑर्डर के अनुसार समय निकल रहा था. इसके चलते आसाराम 18 को महाराष्ट्र गए और 14 दिन बाद लौटना पड़ा.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान के 21 जिलों में जारी हुआ अलर्ट, 3.0 डिग्री लुढ़का पारा, इस तारीख से ठंड में कमी
एप्लिकेशन का नंबर आने से पहले लौटना पड़ाआसाराम ने हाईकोर्ट में एक एप्लिकेशन लगाकर 2 हफ्ते की और मोहलत मांगी थी, लेकिन एप्लिकेशन पर सुनवाई से पहले ही पुरानी अनुमति का समय समाप्त हो गया. इसी कारण उन्हें तय अवधि के भीतर लौटना पड़ा. आसाराम को अगस्त में पहली बार 7 दिन की पैरोल मिली थी, जिसके तहत उन्होंने पुणे के माधोबाग आयुर्वेदिक अस्पताल में इलाज करवाया था. इसके बाद जोधपुर के एक निजी आयुर्वेदिक अस्पताल में इलाज के लिए 1 महीने की पैरोल मिली थी, जिसे 17 दिन और बढ़ाया गया था.
Tags: Asaram news, Jodhpur Central Jail, Jodhpur News, Local18
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 11:19 IST