National

Okhla Chunav Result 2025 Live: ओखला से अमानतुल्लाह खान आगे, भाजपा दे रही है टक्कर

Last Updated:February 08, 2025, 08:50 IST

Okhla Chunav Result 2025 Live: ओखला विधानसभा सीट से AAP के अमानतुल्लाह खान आगे चल रह हैं. वहीं भाजपा के मनीष चौधरी कड़ी टक्कर दे रहे हैं. वर्ष 2015 और 2020 में अमानतुल्लाह ने बड़ी जीत हासिल की थी.ओखला से अमानतुल्लाह खान आगे, भाजपा दे रही है टक्कर

Okhla Vidhan Sabha Chunav 2025: वोटों की गिनती जल्द शुरू होने वाली है.

Okhla Chunav Result 2025 Live: ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) आगे चल रहे हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी के मनीष चौधरी (Manish Chaudhary) आप को जबरदस्त टक्कर दे रहे हैं. वहीं कांग्रेस के अरीबा खान (Ariba Khan) भी इस चुनाव क्षेत्र में अपना किस्मत आजमा रहे हैं. हाल के वर्षों में आम आदमी पार्टी (AAP) सबसे प्रभावी गढ़ के रूप में उभरा है. लेकिन इस बार क्या आप अपनी हैट्रिक लगाने में कामयाब रहेगी या चूकी जाएगी. यह तो काउंटिंग शुरू होने के बाद धीरे-धीरे धूल हटने के बाद पता चलेगा.

आप ने भाजपा को हराया पार्टी के नेता अमानतुल्लाह खान ने वर्ष 2015 और 2020 दोनों चुनावों में यहां जबरदस्त जीत हासिल की. उनका दबदबा वर्ष 2020 के चुनाव में स्पष्ट रूप से देखा गया, जब उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार ब्रह्म सिंह को 71,827 वोटों के बड़े अंतर से हराया. वर्ष 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में अमानतुल्लाह खान ने ओखला सीट पर 1,30,367 वोट प्राप्त किए थे. इससे पहले वर्ष 2015 में भी उन्होंने 1,04,271 वोट प्राप्त किए थे और भाजपा के ब्रह्म सिंह को 64,532 वोटों के अंतर से हराया था.

2013 में कांग्रेस का था दबदबाओखला विधानसभा क्षेत्र में 2013 के चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के उम्मीदवार आसिफ मोहम्मद खान ने जीत हासिल की थी. उन्होंने 50,004 वोट प्राप्त किए थे और आम आदमी पार्टी (AAP) के इरफानुल्लाह खान को 26,545 वोटों से हराया था. इस चुनाव में कुल वैलिड वोटों की संख्या 1,37,590 थी, जबकि 2,35,966 मतदाता पंजीकृत थे.

आप ने कांग्रेस से छिनी थी सत्ताओखला निर्वाचन क्षेत्र में समय-समय पर राजनीतिक रुझानों में बदलाव हुआ है, जिसकी वजह से चुनावी रिजल्ट बहुत ही दिलचस्प होते हैं. AAP का प्रभाव यहां पिछले कुछ वर्षों में बढ़ा है. वर्ष 2013 में कांग्रेस ने यहां अपनी सत्ता कायम रखी थी. ओखला विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक बदलावों के संकेत हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्लाह खान का दबदबा जारी है. उनकी लगातार जीत ने इस क्षेत्र में पार्टी की मजबूत पकड़ को साबित किया है, जबकि 2013 में कांग्रेस के नेतृत्व में बदलाव हुआ था.

ये भी पढ़ें…Delhi Chunav Result 2205 LIVE: फिर चलेगी AAP की झाड़ू या 27 साल बाद खिलेगा BJP का कमल, जानिए दिल्ली चुनाव रिजल्ट के हर अपडेट


First Published :

February 08, 2025, 05:57 IST

homedelhi-ncr

ओखला से अमानतुल्लाह खान आगे, भाजपा दे रही है टक्कर

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj