Rajasthan
खैरथल तिजारा जिला कलेक्टर ने किया रोजगार मेले का निरीक्षण, रोजगार मेले में 748 युवाओं को मिला रोजगार

ALwar News: इस शिविर में लगभग 2100 युवक-युवतियों ने भाग लिया. जिसमें प्रमुख रूप से आईटीआई, 10वी, 12वी, डिप्लोमा, बी टेक एवं स्नातक योग्यता धारक उपस्थित रहें.इस आयोजन में भिवाडी, नीमराणा, एमआईए अलवर की 33 कम्पनियों उन्हें भाग लिया तथा कंपनियों द्वारा 11000- 25000 के मध्य मासिक वेतन के अवसर उपलब्ध रहे.