JAIPUR JDA ILLEGAL COLONY ENCROACHMENT ACTION – Jaipur JDA 2 साल में 255 कॉलोनियों व मुख्य सड़कों से हटाए 5674 अतिक्रमण

जेडीए (Jaipur JDA) ने सूओमोटो प्रकरण के तहत पिछले दो साल में 255 कॉलोनियों और मुख्य सड़कों से 5 हजार 674 अवैध अतिक्रमणों (Jaipur JDA Illegal Encroachment Action) को हटाया। इनमें 13 पार्को, 20 सुविधा क्षेत्र के अलावा 8 मुख्य बड़ी सड़कें शामिल है। रोड सीमा के अतिक्रमणों को सामूहिक अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाए गए। हालांकि जेडीए दस्ते की ओर से रेम्प को छोडकर सड़क सीमा के अतिक्रमणों को हटाया जाता है।

Jaipur JDA 2 साल में 255 कॉलोनियों व मुख्य सड़कों से हटाए 5674 अतिक्रमण
— जेडीए प्रवर्तन दस्ते की कार्रवाई
— 13 पार्को, 20 सुविधा क्षेत्र व 8 मुख्य बड़ी सड़कों को भी कराया अतिक्रमण मुक्त
जयपुर। जेडीए (Jaipur JDA) ने सूओमोटो प्रकरण के तहत पिछले दो साल में 255 कॉलोनियों और मुख्य सड़कों से 5 हजार 674 अवैध अतिक्रमणों (Jaipur JDA Illegal Encroachment Action) को हटाया। इनमें 13 पार्को, 20 सुविधा क्षेत्र के अलावा 8 मुख्य बड़ी सड़कें शामिल है।
जेडीए के मुख्य प्रवर्तन नियंत्रक रघुवीर सैनी ने बताया कि मई 2019 से अब तक 255 कॉलोनियों और मुख्य सड़कों से 5 हजार 674 अवैध अतिक्रमणों को हटाया गया। इनमें 8 प्रमुख मुख्य सड़कों केा अतिक्रमण मुक्त कराया गया। रोड सीमा के अतिक्रमणों को सामूहिक अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाए गए। हालांकि जेडीए दस्ते की ओर से रेम्प को छोडकर सड़क सीमा के अतिक्रमणों को हटाया जाता है।
बना रखी है कमेटी
जेडीए की ओर से प्रत्येक जोन स्तर पर तहसीलदार, सहायक नगर नियोजक, प्रवर्तन अधिकारी व कनिष्ठ अभियंता अधिकारियों की एक कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी की ओर से कॉलोनियों में सड़क, पार्क, सुविधा क्षेत्र व सार्वजनिक जमीनों के अतिक्रमणों को चिन्हित किया जाता है, साथ ही मुनादी की जाती है। कुछ मामलों में पहले नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी दिए जाते है।
इन 8 मुख्य सड़कों को कराया अतिक्रमण मुक्त
1. बाइस गौदाम पुलियां से हवा सड़क होते हुये, मुख्य अजमेर रोड 200 फीट बाईपास चौराहे तक करीब 5 किमी
2. रंगोली गार्डन तक महाराणा प्रताप मार्ग 60 फीट सेक्टर रोड करीब 2 किमी तक
3. मुख्य सीकर रोड करीब 6 किमी तक चौमू पुलिया सर्किल से 14 नम्बर रोड एक्सप्रेस हाईवे तक
4. मुख्य रोड राममंदिर सर्किल 22 गोदाम पुलियां से करीब 5 किमी गोपालपुरा बाईपास तक
5. मुख्य रोड महारानी गार्डन रोड से वन्दे मातरम रोड तक माग्यावास रोड
6. मुख्य रोड अक्षय पात्र से गोनेर रोड निलयकुन्ज योजना तक
7. मुख्य रोड बिन्दाणी चौराहे से चोखी ढाणी तक सड़क के दोनो तरफ
8. महेश नगर में 80 फीट मुख्य रोड़ से बैराठी नगर कॉलोनी से सैन कॉलोनी प्रथम के मध्य से लेकर महावीर नगर विस्तार कॉलोनी तक 3 किलोमीटर तक