भगवा सिंदूरी अनार ने राजस्थान के इस किसान की बदली किस्मत, महज 6 साल में अंगूठा छाप से बन गए करोड़पति

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 09, 2025, 12:06 IST
Pomegranate Farming: राजस्थान के रेगिस्तान में अनार की खेती करना अपने आप में मुश्किल काम है. बाड़मेर जिले के भीमड़ा गांव के रहने वाले किसान जेठाराम मेघवाल ने इसको मुमकिन बना दिया. जेठराम 45 बीघे में 4 हजार से अध…और पढ़ेंX
अनार के साथ जेठाराम
हाइलाइट्स
जेठाराम ने 45 बीघे में अनार की खेती शुरू की.6 साल में अनार की खेती से करोड़पति बने.अनार का निर्यात कई देशों में होता है.
बाड़मेर. पश्चिम राजस्थान में अपनी मिठास का जादू बिखेरने वाला भगवा प्रजाति का अनार अब यूएई और अमेरिका की शान बन गया है. पश्चिम राजस्थान के सरहदी बाड़मेर के भियाड़ गांव निवासी जेठाराम मेघवाल ने साल 2016 में अपने खेत में अनार की खेती शुरू की थी. अब आलम यह है कि यहां का अनार कलकत्ता, महाराष्ट्र, बांग्लादेश, दुबई और अमेरिका तक निर्यात किया जा रहा है.
राजस्थान के रेगिस्तान में अनार की खेती करना अपने आप में मुश्किल काम है. बाड़मेर जिले के भीमड़ा गांव के किसान जेठाराम मेघवाल ने पानी की कमी, मौसम की अनिश्चितता जैसी मुश्किलों से जूझते हुए रेगिस्तान में अनार की खेती को मुमकिन कर दिखाया है.
अनार की खेती ने बनाया करोड़पति
जेठाराम के खेत से अनार विदेशों में निर्यात होता है. इतना ही जेठाराम महज 6 साल में ही अंगूठा छाप से करोड़पति बन गए है. बाड़मेर के बुड़ीवाड़ा और गुजरात में अनार के पौधे देखकर जेठाराम ने अपने खेत में अनार लगाने का विचार किया. उन्होंने लोकल 18 को बताया कि फिलहाल 45 बीघे में अनार की खेती कर रहे हैं और उनके एक अनार के पौधे से 30-40 किलो अनार का उत्पादन हो रहा है. भीमड़ा निवासी जेठाराम बताते हैं कि उन्होंने वर्ष 2016 में 15 लाख रुपए का कर्ज लेकर अनार की खेती शुरू की थी.
इन देशों को निर्यात करते हैं अनार
जेठाराम के सामने अनार की खेती करने को लेकर कई मुश्किलें आई, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार खेती में पूरी लगन से काम किया. यही वजह है कि जेठाराम ने 6 साल में अनार से अच्छी आमदनी हो गई है. जेठाराम का पूरा परिवार अनार की देखभाल करने में लगा रहता है. भगवा सिंदूरी किस्म का यह अनार नासिक से मंगवाया था. उन्होंने बताया कि 45 बीघे में 4 हजार पौधे लगाए हैं, जिससे उन्हें काफी मुनाफा हुआ है. यही वजह है कि थार के भगवा सिंदूरी अनार की विदेशों में भी धूम है. बाड़मेर से अनार का निर्यात संयुक्त अरब अमीरात, बांग्लादेश, नेपाल, नीदरलैंड, सऊदी अरब, श्रीलंका, थाईलैंड, बाहरीन, ओमान, दुबई, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में किया जाता है.
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
February 09, 2025, 12:05 IST
homebusiness
अनार की इस वैरायटी ने किसान की बदली किस्मत, अंगूठा छाप से बन गए करोड़पति