सपने में आ रहे बाबा खाटू श्याम? करना चाहते हो घर से दर्शन! तो तुरंत कर लो यह उपाय

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 09, 2025, 18:01 IST
Baba Khatu Shyam Darshan: विश्व प्रसिद्ध बाबा खाटू श्याम के दरबार में दूर-दूर से भक्त आते हैं. कई भक्त ऐसे भी है, जो बाबा को याद तो बहुत करते हैं, मगर… किसी कारण बाबा के दरबार नहीं आ पाते हैं. लेकिन अब बिना म…और पढ़ें
बाबा खाटू श्याम की तस्वीर.
सीकर. विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम का फाल्गुन लक्खी मेला 28 फरवरी से शुरू होने वाला है. ऐसे में हर श्याम भक्त बाबा के दर्शन के लिए इस मेले में शामिल होने आना चाहता है. खाटूश्याम जी मंदिर में हर ग्यारस, शनिवार और रविवार के दिन भक्तों की भारी भीड़ रहती है. मेला नजदीक है ऐसे में अब आम दिनों में भी भक्तों को भारी भीड़ नजर आ रही है.
इसके अलावा बाबा श्याम के ऐसे हजारों लाखों भक्त हैं, जो रोज बाबा श्याम मंदिर में तो आना चाहते हैं… लेकिन खाटूश्याम जी मंदिर की दूर और समय के अभाव के कारण ऐसा नहीं हो पाता. भक्तों की मांग पर श्री श्याम मंदिर कमेटी ने बाबा श्याम के लाइव दर्शन की व्यवस्था कर रखी है. अब कोई भी भक्त बाबा श्याम की रोजाना होने वाली पांच आरतीयों में से दो आरती में शामिल हो सकता है.
यूपी के इस मस्जिद में पहुंची पुलिस फोर्स, फिर आई बुलडोजरों की फौज, नजारा देख छूटे लोगों के पसीने
इस तरह घर बैठे करे श्याम दर्शन श्री श्याम मंदिर कमेटी ने श्याम भक्तों के लिए घर बैठे दर्शन की व्यवस्था की है. श्याम भक्त रोज बाबा श्याम की लाइव आरती देख सकते हैं. इसके अलावा पुरानी आरतियों के भी दर्शन कर सकेंगे. श्रद्धालु श्री श्याम मंदिर कमेटी की आधिकारिक वेबसाइट व सोशल मीडिया लिंक…
www.shrishyamdarshan.in पर जाकर बाबा श्याम के ऑनलाइन दर्शन कर सकता है. इसके अलावा www.shrishyammandir.com पर क्लिक करके श्री श्याम मंदिर कमेटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बाबा श्याम से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
वहीं… https://www.youtube.com/shrishyamdarshan पर जाकर भी मंदिर कमेटी के ऑफिशल यूट्यूब अकाउंट पर भी आप रोजाना बाबा श्याम के दर्शन कर सकते हैं.
संत प्रेमानंद का विरोध क्यों हो रहा? मथुरा के लोग गुस्से में पहुंचे DM के पास, बोले- रोज रात…
यहां से करे बाबा श्याम फोटो डाउनलोडश्याम भक्त आरती के अलावा रोजाना श्रृंगार आरती और संध्या आरती के बाद मनमोहक फोटो को भी डाउनलोड कर सकते हैं. श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा रोजाना सुबह और शाम बाबा के श्रृंगार के बाद फोटो ऑफिशियल वेबसाइट पर डाली जाती है.
ऐसे में श्याम भक्त… https://www.shrishyammandir.com पर जाकर बाबा के दर्शन कर सकते हैं. मंदिर कमेटी की इस ऑफिशियल वेबसाइट पर मंदिर में घटित होने वाली घटनाओं की भी जानकारी दी जाती है.
Location :
Sikar,Sikar,Rajasthan
First Published :
February 09, 2025, 18:01 IST
homerajasthan
सपने में आ रहे बाबा खाटू श्याम? करना चाहते हो घर से दर्शन! तो तुरंत करो यह काम