Alwar News: भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक का नया अंदाज, थाने में युवाओं के लिए बनेगा वॉलीबॉल मैदान, इलाके में गश्त बढ़ाने पर जोर

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 11, 2025, 17:39 IST
Alwar News: अलवर जिले के समीप भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक का नवाचार लगातार जारी है. भिवाड़ी के खुशखेड़ा थाने पर सोमवार को जनसुनवाई का कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान भिवाड़ी पुलिस अधिक्षक ज्येष्ठा मैत्री ने औद्य…और पढ़ेंX
भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक
हाइलाइट्स
भिवाड़ी थाने में बनेगा वॉलीबॉल मैदानपुलिस अधीक्षक ने जनसुनवाई में लोगों से की बातचीतयुवाओं को सही दिशा में ले जाने का प्रयास
अलवर. अलवर जिले के भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक का नवाचार जारी है. सोमवार को भिवाड़ी के खुशखेड़ा थाने में जनसुनवाई का आयोजन किया गया. इस दौरान भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्री ने औद्योगिक क्षेत्र खुशखेड़ा के लोगों से बातचीत की.
पुलिस के गलत बर्ताव की हुई शिकायत इस जनसुनवाई में शेखपुर और खुशखेड़ा थाना क्षेत्र के लोग पहुंचे और अपने मामलों पर पुलिस अधीक्षक से चर्चा की. कई लोग पुलिस की कार्यप्रणाली से संतुष्ट दिखे, जबकि कुछ ने पुलिस के गलत बर्ताव की शिकायत की. उद्योगपतियों ने भी अपनी समस्याओं को पुलिस अधीक्षक के सामने रखा.
अवैध शराब और मादक पदार्थों की खुलकर हो रही बिक्रीउद्योगपतियों ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि इलाके में अवैध शराब और मादक पदार्थों की बिक्री हो रही है. उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के लिए गश्त बढ़ाने और सुबह-शाम एक घंटे के लिए टोल टैक्स फ्री करने की मांग की. पुलिस अधीक्षक ने आमजन से बीट कांस्टेबल से संपर्क में रहने की अपील की.
खुशखेड़ा थाने में वॉलीबॉल मैदान बनाने के निर्देशपुलिस अधीक्षक ने खुशखेड़ा थानाधिकारी को थाने के अंदर वॉलीबॉल मैदान बनाने के निर्देश दिए हैं, जिसमें आमजन की एंट्री अनिवार्य होगी. उन्होंने कहा कि पुलिस का काम सिर्फ अपराधियों को पकड़ना नहीं है, बल्कि युवाओं को सही दिशा में ले जाना भी है. थाने के अंदर ऐसा खेलकूद का स्थान होना चाहिए जहां युवा खेलकूद सीख सकें और सुरक्षित महसूस कर सकें.
Location :
Alwar,Alwar,Rajasthan
First Published :
February 11, 2025, 17:39 IST
homerajasthan
पुलिस का ये रूप आपको बना देगा दीवाना, युवाओं के लिए थाने में किया खास इंतजाम