Road Safety: अब सड़क हादसों में आएगी कमी, उदयपुर के गर्वित ने बनाया ‘स्मार्ट रोड सेफ्टी मॉडल’, गाड़ी चलाते हुए ड्राइवर होंगे अलर्ट

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 11, 2025, 16:13 IST
Road Safety: सड़क सुरक्षा को लेकर चल रहे जागरूकता अभियान के बीच उदयपुर के बच्चे ने दुर्घटना को रोकने के लिए बेहतरीन मॉडल तैयार किया है. गर्वित द्वारा बनाया गया यह मॉडल जयपुर में विकसित किया गया है और इसकी खासियत…और पढ़ेंX

रोड सेफ्टी मॉडल
हाइलाइट्स
गर्वित ने स्मार्ट रोड सेफ्टी मॉडल किया विकसितमॉडल वाहन चालकों को देता है सड़क बदलाव की सूचनायू-टर्न, रॉन्ग साइड, ब्लाइंड टर्न पर जारी करता है चेतावनी
उदयपुर. हाल ही में जयपुर में हुए एलपीजी ब्लास्ट हादसे ने पूरे देश को सड़क सुरक्षा के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है. सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन उदयपुर के 11वीं कक्षा के छात्र गर्वित ने एक अनोखा और एडवांस ‘स्मार्ट रोड सेफ्टी मॉडल’ तैयार किया है, जो सड़क हादसों को रोकने में बेहद कारगर साबित हो सकता है.
पहले ही देता है सड़क पर बदलाव की सूचनागर्वित द्वारा बनाया गया यह मॉडल जयपुर में विकसित किया गया है. इसकी खासियत यह है कि यह वाहन चालकों को पहले से ही सड़क पर होने वाले किसी भी बदलाव की सूचना दे देता है. इस मॉडल में खासतौर पर ऐसे सिस्टम लगाए गए हैं, जो टर्न लेने, यू-टर्न करने या रॉन्ग साइड में गाड़ी चलाने के दौरान ऑटोमेटिक चेतावनी जारी करते हैं.
कैसे काम करता है यह स्मार्ट रोड सेफ्टी मॉडलगर्वित के इस मॉडल में कई खास फीचर्स हैं, जो सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में मदद कर सकते हैं:
1. यू-टर्न अलर्ट सिस्टम: यदि कोई वाहन यू-टर्न ले रहा है, तो संबंधित साइड पर रेड इंडिकेटर ऑटोमैटिक रूप से जल उठेंगे। इससे सामने से आ रहे वाहन चालक को पहले ही सतर्क किया जा सकेगा और वह अपनी स्पीड कम कर सकेगा।
2. रॉन्ग साइड अलर्ट: अगर कोई वाहन गलत दिशा से आ रहा है, तो स्पीड ब्रेकर ऊपर हो जाएंगे और साथ ही टायर कलर्स और लाइटिंग सिस्टम एक्टिवेट हो जाएगा, जिससे चालक को पता चल जाएगा कि वह गलत साइड पर है और उसे अपनी दिशा सही करनी होगी।
3. ब्लाइंड टर्न इंडिकेटर: कई सड़क हादसे ब्लाइंड टर्न (जहां सड़क मुड़ने पर आगे का दृश्य दिखाई नहीं देता) की वजह से होते हैं। गर्वित के मॉडल में एक विशेष इंडिकेटर लगाया गया है, जो एक तरफ से आने वाले वाहन को दूसरी तरफ से आ रहे वाहन के बारे में संकेत देगा। इससे दोनों ओर के वाहन चालक सतर्क होकर अपनी गति नियंत्रित कर सकेंगे।
देशभर में लागू हो सकता है यह मॉडलगर्वित का यह मॉडल खासतौर पर उन सड़कों के लिए उपयोगी है, जहां अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं. उन्होंने बताया कि उनके घर के पास वाली गली में भी आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं, इसलिए उन्होंने इस समस्या के समाधान के लिए यह इनोवेटिव मॉडल विकसित किया है.
सड़क सुरक्षा विभाग ने की तारीफ यह स्मार्ट रोड सेफ्टी सिस्टम अगर बड़े पैमाने पर लागू किया जाए, तो यह सड़कों को और अधिक सुरक्षित बना सकता है. इस मॉडल को स्थानीय प्रशासन और सड़क सुरक्षा विभाग भी सराह रहे हैं और उम्मीद है कि इसे जल्द ही बड़े स्तर पर अपनाया जा सकता है.
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
February 11, 2025, 16:13 IST
homerajasthan
उदयपुर के छात्र ने बनाया स्मार्ट रोड सेफ्टी मॉडल, हादसों में आएगी कमी



