सोनाक्षी सिन्हा ने ट्रैफिक में फंसने का अनुभव साझा किया, पति जहीर से मिलने को बेताब

Last Updated:February 11, 2025, 23:00 IST
नई दिल्ली. बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा सोशल मीडिया पर अक्सर फैंस के साथ अपना हर अपडेट शेयर करती हैं. हाल ही में वह ट्रैफिक में फंस गईं. इस पर उन्होंने अपनी निराशा जाहिर करते हुए पोस्ट किया है…और पढ़ें
सोनाक्षी फैंस के साथ हर अपडेट शेयर करती हैं.
हाइलाइट्स
सोनाक्षी ट्रैफिक में फंसकर निराश हुईं.पति जहीर से मिलने को बेकरार सोनाक्षी.सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की.
नई दिल्ली. सोनाक्षी सिन्हा ने अपने करियर में कई हिट फिल्में देकर फैंस को दीवाना बनाया है. उनके फैंस उनकी हर अपडेट पाने को बेताब रहते हैं. एक्ट्रेस भी अपने फैंस के साथ हर अपडेट शेयर करती हैं. अब एक्ट्रेस ने ट्रैफिक में फंसने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है.
सोनाक्षी सिन्हा ने अपने पति जहीर इकबाल के लिए इंस्टाग्राम पर कई पोस्ट किए हैं. इन पोस्ट में उन्होंने अपने पति के प्रति अपने प्यार को जाहिर किया है. अब एक्ट्रेस ने एक पोस्ट में ये भी जाहिर किया है कि वह पति से मिलने को बेताब हैं लेकिन ट्रैफिक उनके लिए मुसीबत बन गया है.
नहीं थम रहीं रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें, मां-बाप पर भद्दे कमेंट के बाद बुरे फंसे यूट्यूबर, घटने लगे फॉलोअर्स
पति जहीर से मिलने को बेकरार सोनाक्षीहाल ही में सोनाक्षी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें वह काफी निराश नजर आ रही हैं. ‘अकीरा’ एक्ट्रेस ने मजाकिया अंदाज में खुलासा किया कि वह अपने पति के पास घर जाने के लिए एक्साइटेड हैं, लेकिन शहर के ट्रैफिक की बाधाओं का सामना कर रही हैं, जिसमें हर सड़क खुदी हुई दिखाई दे रही है. परेशानी वाले एक्सप्रेशंस के साथ, सोनाक्षी ने वीडियो को कैप्शन दिया, ‘ट्रैफिक जब आप अपने पति के पास घर जाना चाहती हैं, लेकिन हर सड़क खुदी हुई है.
aslisona
क्लिप में, ‘दबंग’ गर्ल ने डेनिम जैकेट के साथ हरे रंग का सूट पहना हुआ है. सोशल मीडिया पर एक्टिव सोनाक्षी ने पहले अपने पसंदीदा मर्द संग एक वीडियो पोस्ट किया था. एक्ट्रेस ने कछुओं का एक प्यारा वीडियो फिर से पोस्ट किया और इसे कैप्शन दिया, ‘पसंदीदा मर्द के साथ मैं. सोनाक्षी ने इस पोस्ट में अपने पति और अभिनेता जहीर इकबाल को भी टैग किया था.
बता दें कि आखिरी बार सोनाक्षी सिन्हा हॉरर-कॉमेडी ‘ककुड़ा’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने रितेश देशमुख और साकिब सलीम के साथ काम किया था. खबरों के मुताबिक, वह अगली बार जहीर इकबाल के साथ ‘तू है मेरी किरण’ में दिखाई देंगी. यह उनकी पिछली फिल्म ‘डबल एक्सएक्सएल’ के बाद उनकी दूसरी फिल्म होगी जिसमें वह साथ नजर आएंगे.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 11, 2025, 23:00 IST
homeentertainment
‘जब आप पति के पास घर जाना चाहती हैं…’, जहीर इकबाल से मिलने को बेकरार…