7 जन्म का रिश्ता 87 दिन भी नहीं चला….पत्नी सना की हत्या कर पति ने सुनाई ऐसी कहानी कि पुलिस का ठनक गया माथा

Agency: Haryana
Last Updated:February 12, 2025, 06:29 IST
Nuh Murder Case: हरियाणा के नूंह में महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने चंद घंटों में सुलझाया. पति साहुन ने दहेज और पत्नी के चरित्र पर शक के कारण हत्या की। पुलिस ने झूठी कहानी का पर्दाफाश किया.
पति ने पत्नी की हत्या कर छेड़छाड़ और लूटपाट की झूठी कहानी रचकर पुलिस को गुमराह किया था.
हाइलाइट्स
नूंह में महिला की हत्या का मामला चंद घंटों में सुलझाया.पति साहुन ने दहेज और चरित्र पर शक के कारण पत्नी की हत्या की.पुलिस ने झूठी कहानी का पर्दाफाश कर आरोपी को हिरासत में लिया.
नूंह. हरियाणा के नूंह जिला के नगीना थाना क्षेत्र में नगीना-उलेटा रोड पर सोमवार-मंगलवार की रात महिला की गला दबाकर हत्या की गुत्थी को नूंह पुलिस ने चंद घंटों में सुलझा लिया. हत्याकांड को महिला के पति ने ही अंजाम दिया था, जो शादी में मिले दहेज से संतुष्ट नहीं था और अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था. आरोपी पति ने अज्ञात बदमाशों द्वारा लूटपाट और हत्या की झूठी कहानी रचकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने चंद घंटों में ही इसका पर्दाफाश कर दिया. करीब 15 दिन पहले भी जिले के थाना बिछोर के अंतर्गत गोहैता गांव में ऐसा ही मामला सामने आया था, जिसमें पति ने पत्नी की हत्या कर छेड़छाड़ और लूटपाट की झूठी कहानी रचकर पुलिस को गुमराह किया था, लेकिन पुलिस ने कुछ घंटों में ही उस गुत्थी को सुलझा लिया था.
डीएसपी फिरोजपुर झिरका अजायब सिंह ने बताया कि पटाकपुर गांव के रहने वाले साहुन की शादी पिछले साल 15 नवंबर को गांव उलेटा की रहने वाली सानिया उर्फ सना से हुई थी. साहुन शादी में मिले दहेज से खुश नहीं था और अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था. सोमवार-मंगलवार की रात साहुन ने षड्यंत्र के तहत करहेड़ा भादस रोड पर बनी फैक्ट्री के पास पत्नी सानिया की गला दबाकर हत्या कर दी. फिर झूठी कहानी रचते हुए नगीना थाना पुलिस को शिकायत दी कि देर रात अज्ञात कार सवार बदमाशों ने दंपति के साथ लूटपाट की और पत्नी की हत्या कर दी, जबकि मोटरसाइकिल को आग लगा दी. इस तरह से पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की.
पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अलग-अलग टीमों का गठन कर जांच सौंपी. पुलिस ने मंगलवार सुबह ही महिला के पति को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि साहुन शादी में मिले दहेज से संतुष्ट नहीं था और अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था. इसलिए उसने पत्नी सानिया की हत्या की. पुलिस टीमों ने मौके से सामान भी बरामद किया है. पुलिस गहनता से पूछताछ के बाद बुधवार को आरोपी को अदालत में पेश करेगी.
Location :
Nuh,Mewat,Haryana
First Published :
February 12, 2025, 06:23 IST
homeharyana
पत्नी सना की हत्या कर पति ने सुनाई झूठी कहानी-जिस पर पुलिस का ठनका माथा