Sports

Ranji Trophy semi final line up: रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल की चारों टीमें तय, फाइनल के लिए रहाणे- सूर्यकुमार की टक्कर करुण नायर से

Last Updated:February 12, 2025, 17:37 IST

Ranji Trophy semi final line up: रणजी ट्रॉफी 2024-25 की सेमीफाइनल की चारों टीमें तय हो गई हैं. केरल सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली चौथी और आखिरी टीम बनी.उसे जम्मू कश्मीर के खिलाफ पहली पारी में सिर्फ 1 रन …और पढ़ेंफाइनल के लिए रहाणे- सूर्यकुमार की टक्कर करुण नायर से

चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में विदर्भ और मुंबई की टीमें टकराएंगी.

हाइलाइट्स

मुंबई, केरल, विदर्भ और गुजरात की टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच 17 फरवरी से खेले जाएंगे दोनों सेमीफाइनल एक ही दिन शुरू होंगे

नई दिल्ली. रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल के मुकाबले बुधवार को केरल की जीत के साथ खत्म हो गए. अब सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे. सेमीफाइनल के लिए चार टीमों ने अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है. केरल सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली चौथी टीम बनी जिसने पुणे के एमसीए स्टेडियम में जम्मू एंड कश्मीर को पहली पारी में बढ़त के आधार पर मात देकर अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की.

सेमीफाइनल में केरल का सामना गुजरात (Kerala vs Gujarat) से होगा. यह मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा. वहीं 42 बार की चैंपियन मुंबई की टीम नागपुर के वीसीए स्टेडियम में विदर्भ (Mumbai vs Vidarbha) से भिड़ेगी. अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्तानी वाली मुंबई और करुण नायर (Karun Nair) की अगुआई वाली विदर्भ अंतिम चार में भिड़ेंगे. मुंबई की टीम में रहाणे, सूर्यकुमार यादव और शार्दुल ठाकुर जैसे कई इंटरनेशनल स्टार खिलाड़ी शामिल हैं. दोनों सेमीफाइनल 17 फरवरी को खेले जाएंगे.

Shubman Gill Century News: शुभमन गिल ने जड़ा 7वां वनडे शतक, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी

गुजरात की टीम 2019/20 सीजन के बाद पहली बार सेमीफाइनल में आई है. उसने क्वार्टर फाइनल में सौराष्ट्र को पारी और 98 रन से मात देकर अंतिम 4 में पहुंचने का मौका हासिल किया. मुंबई ने कोलकाता के ईडन गार्डंस में हरियाणा को 132 रन से हराकर सेमीफाइनल में एंट्री मारी. शार्दुल ठाकुर ने मुंबई के लिए गेंद से शानदार गेंदबाजी की. इस मीडियम पेसर ने क्वार्टर फाइनल में 84 रन देकर कुल 9 विकेट अपने नाम किए.उन्होंने पहली पारी में 6 विकेट लेने के बाद दूसरी पारी में तीन विकेट लेकर मुंबई को शानदार जीत दिलाई. मुंबई ने 354 रन का टारगेट दिया था जिसके बाद हरियाणा की टीम 201 रन पर ढेर हो गई.

दूसरी ओर, विदर्भ इस सीजन सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम है. उसने 7 मैच जीते हैं जबकि एक ड्रॉ खेले. इसके बाद टीम सेमीफाइनल में पहुंची है. कप्तान करुण नायर का बल्ला इस समय खूब हल्ला बोल रहा है. विदर्भ ने तमिलनाडु को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. विदर्भ को सेमीफाइनल में होम एडवांटेज मिलेगा.


Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

February 12, 2025, 17:37 IST

homecricket

फाइनल के लिए रहाणे- सूर्यकुमार की टक्कर करुण नायर से

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj