91 पर गिर गए थे 3 विकेट… फिर 260 रन की हुई पार्टनशिप, सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ फाइनल में पाकिस्तान

Last Updated:February 12, 2025, 23:42 IST
Pakistan Tri Series Final: पाकिस्तान ने करो मरो मैच में साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर ट्राई सीरीज के फाइनल में प्रवेश कर लिया. मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाक टीम फाइनल में 14 फरवरी को न्यूजीलैंड से भिड़े…और पढ़ें
साउथ अफ्रीका को हराकर पाकिस्तान फाइनल में पहुंचा.
हाइलाइट्स
रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंची पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया रिजवान और सलमान ने चौथे विकेट पर 260 रन जोड़े
नई दिल्ली. पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज के फाइनल में जगह बना ली है.मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाक टीम ने साउथ अफ्रीका को 6 गेंद बाकी रहते 6 विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान ने 352 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 355 रन बनाए. यह वनडे इतिहास में चेज करते हुए पाकिस्तान की सबसे बड़ी जीत है. पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के लिए यह मैच करो या मरो वाला था.क्योंकि जीतने वाली टीम को फाइनल का टिकट मिलने वाला था वहीं हारने वाली टीम का बोरिया बिस्तर बंधने वाला था. इस जंग में पाकिस्तान ने बाजी मारी ली.अब उसका फाइनल में सामना 14 फरवरी को न्यूजीलैंड से होगा जिसने लगातार दो मैच जीतकर पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है. कीवी टीम ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया था जबकि दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका को मात दी.
353 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम के 91 के स्कोर पर 3 विकेट गिर गए थे. ओपनर फखर जमां 41 रन बनाकर आउट हुए वहीं बाबर आजम ने 23 रन का योगदान दिया. साउद शकील 15 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके थे.इसके बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने सलमान आगा के साथ मिलकर चौथे विकेट पर 260 रन की साझेदारी कर साउथ अफ्रीका के मुंह से जीत छीन ली. रिजवान ने 128 गेंदों पर 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 122 रन बनाए वहीं सलमान ने 103 गेंदों पर 134 रन बनाए जिसमें 16 चौके और दो छक्के शामिल थे. पाकिस्तान ने 49 ओवर में 4 विकेट पर 355 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की ओर से वियान मुल्डर ने दो विकेट चटकाए वहीं लुंगी एंगिडी और कॉर्बिन बॉश ने एक एक विकेट लिया .
5 Heroes of India Victory against England: गिल से लेकर कोहली तक, भारत की जीत के 5 हीरो, अंग्रेजों के छुड़ा दिए छक्के
साउथ अफ्रीका की ओर से 3 अर्धशतक लगेइससे पहले, साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 352 रन बनाए. कप्तान टेंबा बावूमा ने 96 गेंदों पर 82 रन की पारी खेली जबकि मैथ्यू ब्रीत्जके ने 84 गेंदों पर 83 रन बनाए. हेनरिक क्लासेन ने 56 गेंदों पर ताबड़तोड़ 87 रन की पारी खेली वहीं विकेटकीपर वेरयेन ने 32 गेंदों पर नाबाद 44 रन की पारी खेली.पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 2 विकेट लिए वहीं नसीम शाह और खुशदिल ने एक एक विकेट लिया .
रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान का कायाकल्पमोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर वनडे सीरीज जीती जबकि साउथ अफ्रीका को भी उसके घर में पटखनी दी. अब पाकिस्तान की टीम ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंच चुकी है. पाकिस्तान क्रिकेट में रिजवान एरा शुरू हो चुका है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 12, 2025, 23:42 IST
homecricket
91 पर गिर गए थे 3 विकेट… फिर 260 रन की हुई पार्टनशिप, फाइनल में पाकिस्तान