PM Modi US Visit: PM मोदी ने अमेरिका से दिया नया मंत्र, ट्रंप के साथ MEGA साझेदारी का फॉर्मूला दिया

Last Updated:February 14, 2025, 09:36 IST
PM Modi US Visit: पीएम मोदी की दो दिनों की अमेरिका यात्रा सफल रही. इस दौरान मोदी ने ट्रंप से 4 घंटे मुलाकात की. ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने ‘MAGA+MIGA=MEGA’ फॉर्मूला दिया. इसका उन्होंने मतलब भी सम…और पढ़ें
PM Modi US Visit: पीएम मोदी ने अमेरिका की धरती से दोस्ती और विकास का फॉर्मूला दिया.
हाइलाइट्स
पीएम मोदी ने दिया MAGA+MIGA=MEGA फॉर्मूला.मोदी-ट्रंप की मुलाकात 4 घंटे चली.2030 तक द्विपक्षीय व्यापार 500 बिलियन डॉलर का लक्ष्य.
PM Modi US Visit: पीएम मोदी अमेरिका के 2 दिवसीय यात्रा से लौट रहे. डोनाल्ड ट्रंप ने उनके स्वागत में कोई कमी नहीं छोड़ी. पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात 4 घंटे चली. इस दौरान भारत-अमेरिका के संबंधों पर खूब चर्चा हुई. भारत और अमेरिका के संबंध कैसे और बेहतर होंगे, इसका पीएम मोदी ने फॉर्मूला दिया. पीएम मोदी ने अमेरिका के साथ-साथ पूरी दुनिया को बताया कि दोनों देश साथ-साथ कैसे आगे बढ़ेंगे. पीएम मोदी का वह फॉर्मूला है- ‘MAGA+MIGA=MEGA’. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार तड़के डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने ट्रंप के मेक अमेरिका ग्रेट अगेन की तरह ‘मेक इंडिया ग्रेट अगेन’ का नारा दिया.
उन्होंने ट्रंप के सामने मेक अमेरिका ग्रेट अगेन के भारत के विजन के बारे में बताया. पीएम मोदी के मुताबिक, ‘MAGA’ और ‘MIGA’ का साझा विजन समृद्धि के लिए एक मेगा साझेदारी बन जाता है. यहां ‘MAGA’का मतलब है मेक अमेरिका ग्रेट अगेन और ‘MIGA’का मतलब है ‘मेक इंडिया ग्रेट अगेन’. इसे मिलाकर जो फार्मूला पीएम मोदी ने अमेरिका की धरती से दिया है, उसे MEGA का नाम दिया. इसका मतलब उन्होंने समझाया-समृद्धि के लिए एक मेगा साझेदारी.
PM Modi US Visit: कौन है वह, जो PM मोदी-ट्रंप की प्रेस कॉन्फ्रेंस में छाया रहा, अमेरिका से आ गई भारत के लिए गुड न्यूज
पीएम मोदी ने समझाया फॉर्मूलाज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा, ‘अमेरिका के लोग राष्ट्रपति ट्रंप के मोटो ‘MAGA- मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ से अच्छी तरह वाकिफ हैं. भारत के लोग भी अपनी विरासत और विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं क्योंकि वो तेजी से और दृढ़ संकल्प के साथ ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं. अमेरिका की भाषा में कहें तो ये है ‘मेक इंडिया ग्रेट अगेन – MIGA’. जब अमेरिका और भारत एक साथ काम करते हैं तो ये MAGA+MIGA=MEGA यानी समृद्धि के लिए एक मेगा साझेदारी बन जाती है. यही MEGA भावना हमारे उद्देश्यों को नया पैमाना और गुंजाइश देती है.’
पीएम मोदी ने कारोबार का टारगेट बतायापीएम मोदी ने कहा, ‘आज हमने 2030 तक अपने द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना से अधिक बढ़ाकर 500 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य भी निर्धारित किया है. हमारी टीमें बहुत जल्द एक पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने पर काम करेंगी. उन्होंने कहा कि दोनों देश संयुक्त विकास, संयुक्त उत्पादन और प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम भारत की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तेल और गैस व्यापार को मजबूत करेंगे. ऊर्जा के बुनियादी ढांचे में निवेश बढ़ेगा.’
F-35 स्टील्थ फाइटर, तहव्वुर राणा की वापसी और आतंकवाद…PM मोदी के सामने ट्रंप ने क्या-क्या ऐलान किए?
मोदी की की दो दिनों की यात्रापीएम मोदी दुनिया के चौथे नेता हैं, जिन्होंने ट्रंप के व्हाइट हाउस लौटने के बाद अमेरिका का दौरा किया है. पीएम मोदी ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति और उनके करीबी सहयोगी और अरबपति एलोन मस्क से मुलाकात की. उनकी ये मुलाकात ट्रंप द्वारा भारत सहित सभी देशों पर पारस्परिक शुल्क की घोषणा के कुछ घंटों बाद हुई. दो दिनों की यात्रा के बाद अब मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 14, 2025, 09:29 IST
homeworld
‘MAGA + MIGA = MEGA’, US की धरती से मोदी ने दिया नया फॉर्मूला, आप समझें क्या?