जेलेंस्की ना घर के रहे ना घाट के… पुतिन पर भरोसा नहीं, ट्रंप का ऐक्शन प्लान समझ नहीं आ रहा, रूस थम नहीं रहा

Last Updated:February 14, 2025, 22:12 IST
Russia Ukraine War: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह रूस-यूक्रेन जंग को खत्म करने के लिए सऊदी अरब में व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करने वाले हैं. हालांकि, वोलोदिमिर जेलेंस्की ने इसका विरोध किया है और कहा है कि इस बा…और पढ़ें
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह रूस-यूक्रेन जंग को खत्म करने की कोशिश में लगे हैं. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
ट्रंप रूस-यूक्रेन जंग खत्म करने के लिए पुतिन से मिलेंगे.जेलेंस्की ने यूक्रेन को बातचीत में शामिल करने की मांग की.जेलेंस्की ने पुतिन पर भरोसा न करने की चेतावनी दी.
कीव. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से रूस-यूक्रेन जंग को रोकने की कवायद में वोलोदिमिर जेलेंस्की बुरी तरह से फंसते नजर आ रहे हैं. ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करने की इच्छा तो जाहिर की, लेकिन साथ ही यह भी कह दिया कि यूक्रेन नाटो में शामिल नहीं होगा. इससे जेलेंस्की बौखला गए हैं.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने शुक्रवार को कहा कि वह रूस के साथ सीधे बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन यह तभी मुमकिन है जब कीव अमेरिका और यूरोप के साथ तीन साल के युद्ध को समाप्त करने के तरीके पर एक सामान्य स्थिति पर पहुंच जाएगा.
ज़ेलेंस्की ने कहा, “हम अमेरिका और अपने सहयोगियों के साथ किसी भी बातचीत के लिए तैयार हैं. अगर वे हमें हमारे अनुरोधों के लिए जवाब और खतरनाक व्लादिमीर पुतिन के बारे में एक सामान्य समझ मुहैया कराते हैं, तो हमारी समान समझ के साथ, हम रूसियों से बात करने के लिए तैयार होंगे.”
उनकी टिप्पणी म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में आई, जो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन के यूक्रेन युद्ध पर बातचीत के कुछ दिनों बाद शुरू हुआ. अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ से जब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और युद्ध समाप्त करने के लिए उनके साथ बातचीत के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “आपको किसी पर भरोसा करने की जरूरत नहीं है, ताकि आप उनसे बातचीत कर सकें.”
इससे पहले, ज़ेलेंस्की के सलाहकार दिमित्रो लिटविन ने कहा था कि रूसियों के साथ बातचीत के लिए सहयोगियों के साथ एक सामान्य स्थिति होनी चाहिए. उन्होंने कहा था, “फिलहाल, मेज पर कुछ भी नहीं है. रूसियों के साथ चर्चा की योजना नहीं है.”
लिटविन ने कहा, “यूक्रेन का रुख अब भी वही है. पहले अमेरिका से बात करनी होगी. किसी भी गंभीर चर्चा में यूरोप को शामिल होना चाहिए ताकि वास्तविक और स्थायी शांति स्थापित हो सके.” ट्रंप ने पहले कहा था कि उन्होंने यूक्रेन शांति वार्ता शुरू करने के लिए पुतिन से बात की थी.
ज़ेलेंस्की ने विश्व नेताओं को चेतावनी दी कि “पुतिन के युद्ध समाप्त करने की तैयारियों पर भरोसा न करें” क्योंकि ट्रंप के शीर्ष अधिकारियों ने गुरुवार को यूरोप में कई बैठकें कीं. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि अमेरिका “पुतिन को रोकने की योजना” पर सहमत हो, इससे पहले कि कोई भी बातचीत शुरू हो. यूक्रेन के यूरोपीय समर्थकों को डर है कि ट्रंप यूक्रेन को एक असंतोषजनक शांति समझौते के लिए मजबूर कर सकते हैं, जिससे उन्हें एक और अधिक शक्तिशाली पुतिन का सामना करना पड़ेगा.
First Published :
February 14, 2025, 22:12 IST
homeworld
जेलेंस्की ना घर के रहे ना घाट के… पुतिन पर भरोसा नहीं, ट्रंप का प्लान समझें