‘यह एक आशीर्वाद, जो सभी को नहीं मिलता’, नई-नवेली हीरोइन के हुनर पर फिदा हुए एआर रहमान, तारीफ में पढ़े कसीदे

Last Updated:February 15, 2025, 21:01 IST
AR Rahman On Kaveri Kapur: मशहूर एआर रहमान ने हाल ही में ‘बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी’ से डेब्यू करने वाली कावेरी कपूर की जमकर तारीफ की. दरअसल, रहमान को उनके गाने लिखने की कला बहुत पसंद आई. उन्होंने कहा कि गाना लि…और पढ़ें
एक्ट्रेस की डेब्यू फिल्म ओटीटी पर हुई है रिलीज.
नई दिल्ली. एक्ट्रेस कावेरी कपूर फिल्म ‘बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी’ से बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी हैं. इस बीच म्यूजिक कंपोजर-सिंगर एआर रहमान ने उनके गाने लिखने की उनकी कला की जमकर तारीफ की है. कावेरी को अपनी पहली फिल्म के नए गाने ‘एक धागा तोड़ा मैंने’ के लिए काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. ‘एक धागा तोड़ा मैंने’ को कावेरी ने खुद ही कंपोज किया है और गाया भी है.
खास बात यह है कि यह गाना कावेरी कपूर एक सॉन्ग का हिंदी अनुवाद है, जो उन्होंने बहुत कम उम्र में अंग्रेजी में लिखा था. हिंदी में इसके बोल प्रसून जोशी ने लिखे हैं और रहमान ने इसे प्रोड्यूस किया है. कावेरी की तारीफ करते हुए रहमान ने कहा, ‘गीत लिखने की कला, खास तौर पर कविता में व्यक्तिगत विचार डालना, एक उपहार है. यह एक आशीर्वाद की तरह है, जो हर किसी को नहीं मिलता. मुझे लगता है कि कावेरी में यह गुण उनके दुनिया को देखने के उनके नजरिए के कारण है. मुझे उनके साथ इस ट्रैक पर काम करना और सह-निर्माण करना बहुत पसंद आया और मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.’