आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2024: भारत की सेमीफाइनल की राह और मुकाबले

Last Updated:February 16, 2025, 08:44 IST
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होगी। भारत ग्रुप ए में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को तीनों लीग मैच जीतने होंगे।
भारत चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ खेलेगा ग्रुप मैच
हाइलाइट्स
भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए तीनों मैच जीतने होंगे.भारत का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ है.भारत के लिए सबसे कठिन मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा.
नई दिल्ली. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होगा. पिछली बार फाइनल में पहुंची भारतीय टीम इस बार भी जीत की दावेदार मानी जा रही है. पाकिस्तान ने भारत को हराकर 2017 में इस ट्रॉफी को अपने नाम किया था. इस बार पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान है लेकिन फिर भी उसे ज्यादातर दिग्गज खिताब जीतने का दावेदार नहीं मान रहे. चलिए हम आपको ये बताते हैं कि टूर्नामेंट का फॉर्मेट कैसा है और एक टीम को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए कितने मैच जीतने होंगे.
रोहित शर्मा की कप्तानी में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाने वाली टीम इंडिया एक और बड़ा खिताब अपने नाम करने को बेताब है. टीम इंडिया के लिए सबसे पहले लक्ष्य सेमीफाइनल होगा फिर वहीं से आगे ट्रॉफी जीतने की तरफ कदम बढ़ाया जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसमें 4-4 टीमों के दो ग्रुप बनाए गए हैं. हर एक टीम को अपने ग्रुप की बाकी तीन टीमों के साथ मुकाबला खेलना है. टॉप की दो टीमें ही सेमीफाइनल में जगह बनाएगी.
भारत का ग्रुप और कार्यक्रमआईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को नॉकआउट टूर्नामेंट माना जाता है. यहां एक भी मैच हारना टीम की उम्मीदों को खत्म कर सकता है. भारत को ग्रुप ए में मेजबान पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है. टीम इंडिया पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को खेलेगी. इसके बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान के साथ मुकाबला होगा. आखिरी लीग मैच में भारतीय टीम 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी.
भारत कैसे पहुंचेगा सेमीफाइनल मेंटूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने का सबसे आसान तरीका है कि भारतीय टीम अपने तीनों ही लीग मैच जीते. ऐसा करने से उसे किसी तरह से अगर मगर पर निर्भर नहीं रहना होगा. अगर तीन में से 1 मैच भी भारत हार जाता है तो मामला बिगड़ सकता है. क्योंकि 4 टीमों के ग्रुप में इसकी पूरी संभावना है कि दो ऐसी टीमें हो जिन्होंने 2-2 मुकाबला जीता हो. ऐसा होने पर सेमीफाइनल में जाने वाली टीम का फैसला नेट रन रेट के आधार पर किया जाएगा.
भारत को किससे मिलेगी कड़ी टक्करआईसीसी टूर्नामेंट में कुछ भी कहना मुश्किल होता है कि कौन सी टीम किस पर भारी पड़ जाए. भारत को 2007 वनडे वर्ल्ड कप में कमजोर मानी जा रही बांग्लादेश ने हराकर सबको हैरान कर दिया था. 2023 में पाकिस्तान को अफगानिस्तान ने धूल चटा दिया था. टीम इंडिया के लिए बांग्लादेश के खिलाफ मैच आसान रहने की उम्मीद है. पाकिस्तान की टीम भी रोहित शर्मा की टीम के लिए ज्यादा मुश्किल खड़ी करती नजर नहीं आ रही. असली खतरा न्यूजीलैंड के खिलाफ है. ऐसे में अगर भारत ने बांग्लादेश और पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराया तो उसके सेमीफाइनल की राह आसान हो जाएगी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 16, 2025, 08:44 IST
homecricket
चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया, जीतने होंगे कितने मैच