राजस्थान विधानसभा: क्या कल खत्म हो जाएगा सदन में चल रहा गतिरोध? अध्यक्ष ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 16, 2025, 12:04 IST
Jaipur News : राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच चल रहा गतिरोध समाप्त होने के आसार बनने लग गए हैं. इस गतिरोध को खत्म करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कल सर्वदलीय बैठक ब…और पढ़ें
सर्वदलीय बैठक सोमवार को सुबह 11 बजे होगी.
हाइलाइट्स
विधानसभा अध्यक्ष ने सर्वदलीय बैठक बुलाई।बैठक में फोन टैपिंग मामले पर चर्चा होगी।बजट सत्र में सत्ता पक्ष-विपक्ष में गतिरोध।
जयपुर. विधानसभा में सत्ता पक्ष और कांग्रेस विधायकों के बीच चल रहे गतिरोध को खत्म करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोमवार को सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक का मकसद कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग मामले में विपक्ष की मांग पर सरकार का जवाब सुनिश्चित करना है. विधानसभा में 19 फरवरी को राज्य का बजट पेश होना है, लेकिन सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच लगातार गतिरोध बना हुआ है.
विधानसभा में इस बार 7 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर नेता प्रतिपक्ष का उद्बोधन भी नहीं हो पाया था और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जवाब भी विपक्ष के हंगामे के बीच ही हुआ था. इसके चलते सदन की कार्यवाही 19 फरवरी तक स्थगित कर दी गई थी. अब इस गतिरोध को खत्म करने के लिए सदन के बाहर सर्वदलीय बैठक के माध्यम से समाधान निकाला जाएगा. इस बैठक में यह भी तय किया जा सकता है कि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग मामले में सरकार सदन में जवाब देगी या नहीं.
सर्वदलीय बैठक में ये होंगे शामिलजानकारी के मुताबिक इस सर्वदलीय बैठक में संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा, सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, आरएलडी के विधायक सुभाष गर्ग, बसपा के मनोज न्यांगली और बीएसपी के थावरचंद को बुलाया गया है.
बजट सत्र पूरी तरह से हंगामे की भेंट चढ़ा रहा हैविधानसभा का यह बजट सत्र इस बार पूरी तरह से हंगामे की भेंट चढ़ा रहा है. मामला चाहे मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के फोन टैपिंग वाले बयान का या फिर गहलोत राज में बनाए गए जिले खत्म करने का. विपक्ष ने पूरी तरह से सत्ता पक्ष पर हावी होने का प्रयास किया है. इसके चलते सदन की कार्यवाही को बार-बार स्थगित करना पड़ा. विपक्ष ने सरकार पर अंहकार में डू्बे होने और जनता के मुद्दों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है. जबकि सरकार का कहना है कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है। वह जबरन हंगामा कर सदन की कार्यवाही को बाधित कर रही है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 16, 2025, 12:04 IST
homerajasthan
क्या कल खत्म हो जाएगा सदन में चल रहा गतिरोध? अध्यक्ष ने बुलाई सर्वदलीय बैठक