IPL 2025: 10 टीमें, 74 मैच… कितने दिन चलेगा मेगा टूर्नामेंट? इस बार क्या होगा खास

Last Updated:February 16, 2025, 20:54 IST
आईपीएल के 2025 सत्र की शुरुआत 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के बीच मुकाबले के साथ होगी और इसका समापन 25 मई को इसी स्थल पर होगा.
IPL 2025 में इस बार क्या होगा खास?
नयी दिल्ली. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सेशन के कार्यक्रम की घोषणा की जिसमें 22 मार्च से 13 आयोजन स्थलों पर 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इस दौरान तीन फ्रेंचाइजी अपने कम से कम दो घरेलू मैच अपने दूसरे निर्धारित घरेलू मैदान पर खेलेंगी. आईपीएल के 2025 सत्र की शुरुआत 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के बीच मुकाबले के साथ होगी और इसका फाइनल 25 मई को कोलकाता में होगा. जो कि खास बात है. कोलकाता में 10 साल बाद फाइनल होगा.
टूर्नामेंट के दौरान 12 दिन दो मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट 65 दिन चलेगा जिसके मुकाबले 13 स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे जिसमें धर्मशाला, गुवाहाटी और विशाखापत्तनम में कम से कम दो-दो आईपीएल मुकाबलों का आयोजन होगा. जैसा कि पहले भी होता रहा है मुल्लांपुर (न्यू चंडीगढ़) के साथ धर्मशाला पंजाब किंग्स का दूसरा घरेलू स्थल होगा जबकि राजस्थान रॉयल्स जयपुर के अलावा गुवाहाटी में अपने घरेलू मुकाबले खेलेगी.
दिल्ली कैपिटल्स का दूसरा घरेलू स्थल विशाखापत्तनम होगा और वे 24 मार्च को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ अपना लीग अभियान यहीं से शुरू करेंगे. गुवाहाटी और विशाखापत्तनम दो-दो मैच की मेजबानी करेंगे जबकि धर्मशाला में तीन मैच होंगे. सत्र में पहली बार 23 मार्च को एक दिन में दो मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें हैदराबाद में दिन के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा जबकि इसके बाद चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला होगा.
लीग चरण के बाद हैदराबाद और कोलकाता में प्लेऑफ का आयोजन किया जाएगा. हैदराबाद 20 मई और 21 मई को क्रमशः पहले क्वालीफायर और एलिमिनेटर की मेजबानी करेगा जबकि 23 मई को दूसरा क्वालीफायर कोलकाता में होगा. वर्ष 2022 में 10 टीम के टूर्नामेंट में विस्तार के बाद आईपीएल अपने दो ग्रुपके प्रारूप के साथ जारी रहेगा.
कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स को एक ग्रुूप में रखा गया है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स दूसरे ग्रुपमें हैं. हर टीम अपने ग्रुपकी अन्य सभी टीम और दूसरे ग्रुपकी एक पूर्व निर्धारित टीम के साथ दो बार खेलेगी जबकि दूसरे ग्रुपकी बाकी चार टीम के साथ एक बार खेलेगी.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 16, 2025, 20:54 IST
homecricket
10 टीमें, 74 मैच… कितने दिन चलेगा मेगा टूर्नामेंट, इस बार क्या होगा खास?