Gold Mine Collapse Africa: सोने की चाहत ने सुला दी मौत की नींद, माली में ढह गई गोल्ड माइन, 48 लोगों क बन गई कब्र

Agency:Hindi
Last Updated:February 16, 2025, 14:08 IST
Mali Gold Mine: माली में एक अवैध सोने की खदान ढहने से कम से कम 48 लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक महिला और उसका बच्चा भी शामिल थे. यह खदान पहले एक चीनी कंपनी की ओर से संचालित थी. माली में अवैध खनन बड़ी समस्या है.
सोने की खदान ढह गई. (Reuters)
हाइलाइट्स
माली में अवैध सोने की खदान ढहने से 48 लोगों की मौतखदान पहले एक चीनी कंपनी की ओर से संचालित की जाती थीमाली में अवैध खनन बड़ी समस्या है
बामको: पश्चिम अफ्रीकी देश माली में एक हैरान करने वाला मामला देखने को मिला है. शनिवार को यहां एक अवैध रूप से संचालित सोने की खदान ढह गई, जिसमें कम से कम 48 लोगों की मौत हो गई. एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय अधिकारियों और सूत्रों ने इससे जुड़ी जानकारी दी. माली अफ्रीका के प्रमुख गोल्ड उत्पादक देशों में से एक है, यहां खदानों में अक्सर इस तरह की दुर्घटनाएं होती रहती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक शाम 6 बजे तक खदान ढहने से 48 लोगों की मौत हो गई. कुछ पीड़ित पानी में गिर गए, जिनमें एक महिला और उसकी पीठ पर बंधा बच्चा भी शामिल था.
स्थानीय अधिकारियों ने भी इस घटना की पुष्टि की है, जबकि केनीबा सोना खनिक संघ ने मरने वालों की संख्या 48 बताई है. एक पर्यावरण संगठन के प्रमुख ने एएफपी को बताया कि पीड़ितों की तलाश जारी है. यह दुर्घटना एक ऐसी खदान में हुई है, जहां पहले से ही सोना निकाला जा चुका है. पहले इस खदान को एक चीनी कंपनी की ओर से संचालित किया जाता था. माली दुनिया के सबसे गरीब देशों में से एक है. यहां अवैध खनन पर नियंत्रण पाना अधिकारियों के लिए बड़ी चुनौती है. जनवरी में भी दक्षिणी माली में एक खदान में भूस्खलन से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य लापता हो गए थे, जिसमें ज्यादातर महिलाएं थीं.
दक्षिण अफ्रीका की खदानों में फंसे लोगदक्षिण अफ्रीका में भी बंद पड़ी खदानों को अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है. पिछले कई महीनों से सैकड़ों लोग दक्षिण अफ्रीका की सबसे गहरी खदानों में फंसे हुए हैं. दरअसल, पुलिस ने इन खदानों में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए वहां की सभी आपूर्तियां रोक दी थीं, जिससे भूख-प्यास से लोगों की मौत होने लगी. जनवरी में आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि 78 लोगों के शवों को बाहर निकाला गया है. वहीं 246 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. जो लोग बाहर निकले थे, उनमें से कुछ ने दावा किया था कि भूख के कारण लोग मृत साथियों के शरीर के अंग खाने को मजबूर हो गए थे.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 16, 2025, 14:03 IST
homeworld
सोने की चाहत ने सुला दी मौत की नींद, माली में ढह गई गोल्ड माइन, 48 की मौत