चैंपियंस ट्रॉफी: बांग्लादेश के नाहिद राणा के खिलाफ भारतीय टीम की रणनीति

Last Updated:February 17, 2025, 19:15 IST
19 फरवरी को भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी वैसे तो कागज पर टीम इंडिया अपने पड़ोसी से बहुत ज्यादा मजबूत है पर एक शख्स है जो टॉप आरडर के बल्लेबाजों को चौंका सकता है .6 फुट 4 इंच के इस ख…और पढ़ें
भारतीय टीम कर रही है रफ्तार के साथ अंदर आती गेंदों की तैयारी
हाइलाइट्स
भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 19 फरवरी को अभियान शुरू करेगी.नाहिद राणा की 150 kmph की स्पीड भारतीय बल्लेबाजों के लिए चुनौती.भारतीय बल्लेबाज थ्रो डाउन से नाहिद राणा से निपटने की तैयारी में जुटे.
नई दिल्ली. चैंपियंस ट्रॉफी में हर टीम के पास कम से कम एक खिलाड़ी ऐसा है जो उनके लिए ब्रह्मास्त्र का काम कर सकता है और इसीलिए हर टीम का थिंक टैंक उस ब्रह्मास्त्र की काट ढूढने में लग जाता है . भारतीय टीम के सामने पहले मैच में बांग्लादेश की चुनौती है. भारतीय टीम मैनेजमेंट जानती है कि बांग्लादेश की टीम भले ही कमजोर हो पर उनके पास एक ऐसा ब्रह्मास्त्र है जिसके निशाने पर बल्लेबाज आए तो उलटफेर की गुजाइंश बन जाएगी.
इसी गुंजाइश को जड़ से खत्म करने के लिए भारतीय टीम पिछले कुछ दिनों से लगातार तैयारी कर रहा है. स्टूल पर चढ़कर थ्रो डाउन लिया जा रहा है. बॉलिंग मशीन पर 152 किमी/घंटा की स्पीड भी सेट की गई और लोकल गेंदबाजों को शॉर्ट रन अप से गेंदबाजी करने को कहा गया. ये सारी तैयारी उस ब्रह्मास्त्र को काबू में करने की है जिसकी लंबाई 6 फुट 5 इंच है और वो रफ्तार का सौदागर है.
राणा का खिलाफ रणनीति बनाना अहम
1 साल पहले अपने डेब्यू में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड बनाने वाले नाहिद राणा बांग्लादेश टीम के ट्रंपकार्ड है और उनकी गेंदबाजी में झलक 70-80 के कैरेबियाई तेज गेंदबाजो की मिलती है . दुबई की पिच पर राणा अपनी स्पीड से भारतीय बल्लेबाजो को परेशान कर सकते है क्योंकि रफ्तार के साथ साथ उनके कद की वजह से गेंद को जो उछाल मिलती है वो उनकी गेंदबाजी को बेहद खतनाक बनाता है. पिछले साल टेस्ट सीरीज के दौरान नाहिद विराट रोहित जैसे बल्लेबाजों को परेशान कर चुके है और इसीलिए कोच गौतम गंभीर ने प्रेक्टिस सेशन का एक अहम हिस्सा ये ध्यान में रखकर बल्लेबाजों को कराया कि वो नाहिद राणा को खेल रहे है. इतने कम समय में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी धमक का एहसास कराना ये दर्शाता है कि नाहिद ना सिर्फ तेज गेंदबाजी करते है साथ ही लाइन लेंथ भी मेंटेन रखते है जो उनको इन दिनों बेहद खतरनाक बनाता है. राणा के साथ साथ तस्किन अहमद और मुस्तिफिजुर रहमान का साथ मिलता है जिनके पास इंटरनेशनल क्रिकेट का अच्छा खासा अनुभव है और इसीलिए ये तिकड़ी अपने दिन पर किसी भी बल्लेबाजी को ध्वस्त करने का माद्दा रखते है.
क्या रेस में है बांग्लादेश ?
कागजों पर देखें तो टीम इंडिया बांग्लादेश पर बीस नजर आती है. ना सिर्फ ICC टूर्नामेंट के आंकड़ों में बल्कि ओवरऑल वनडे रिकॉर्ड भी उसके खिलाफ भारत के बेहतर हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने के लिए चुनी गई भारतीय टीम के पास जहां 1389 मैचों का अनुभव है. वहीं बांग्लादेश की टीम के पास 1024 वनडे का ही अनुभव है. अब इन सारे पैमानों पर टीम इंडिया आगे होने के बावजूद फूंक फूंक कर कदम रख रही है और बांग्लादेश के ब्रह्मास्त्र की काट ढूढने के लिए मैदान पर पसीना बहा रही है जो ये दर्शाता है कि वो किसी भी टीम और उनके खिलाड़ियों को हल्के में लेने के मूड में नहीं हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 17, 2025, 19:15 IST
homecricket
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में विराट-रोहित-गिल को करना होगा फेरारी की सवारी