Vijaya Ekadashi: भगवान विष्णु को बेहद प्रिय है ये व्रत, इस विधि से किया तो आप पर प्रसन्न होंगी लक्ष्मी!

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 18, 2025, 09:26 IST
Vijaya Ekadashi: धर्म विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ढांढण ने बताया कि विजया एकादशी का व्रत करने से भगवान विष्णु प्रश्न होते हैं. भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं. ऐसे विजया एकादशी पर दान और पुण्य बहुत अच्छा रहता है.इसके…और पढ़ेंX
फाल्गुन माह भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित
फरवरी माह में कई शुभ तिथियां आ रही हैं. इनमें व्रत, पूजा और दान-पुण्य का विशेष महत्व है. 24 फरवरी को विजया एकादशी मनाई जाएगी. इस दिन सिद्धि योग रहेगा, जिससे पाप और संताप से मुक्ति मिलेगी. धर्म विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ढांढण ने बताया विजया एकादशी का व्रत करने से भगवान विष्णु प्रश्न होते हैं. भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं. ऐसे विजया एकादशी पर दान और पुण्य बहुत अच्छा रहता है. इसके अलावा एकादशी होने के कारण हारे के सहारे बाबा श्याम की विशेष कृपा होती है.
धर्म विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ढांढण ने बताया सनातन धर्म में फाल्गुन माह का विशेष महत्व है. इस माह में महाशिवरात्रि व होली जैसे बड़े व्रत व त्योहार आते हैं. इसके अलावा कलयुग का अवतार बाबा श्याम में इसी महीने में बर्बरीक ने भगवान श्रीकृष्ण को अपना शीश काटकर दिया था. इस कारण खाटूश्याम जी मंदिर में फाल्गुन वार्षिक लक्खी मेले का आयोजन होता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार साल का आखिरी महीना फाल्गुन होता है.13 फरवरी से फाल्गुन की शुरुआत हो चुकी है.
फाल्गुन में जीवन से परेशानियां खत्म होती हैधर्म विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ढांढण के मुताबिक यह माह भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित होता है. इस माह में किए कुछ उपाय व्यक्ति के जीवन से परेशानियां खत्म कर सकते हैं. पंचांग के अनुसार फाल्गुन माह कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू हुआ है. 14 मार्च शुक्रवार को शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर समाप्त होगा. फाल्गुन माह में भी दान करने से समृद्धि आती है.
कैसे करे विजया एकादशी व्रत धर्म विशेषज्ञ ने बताया कि विजया एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठें. स्नानादि के बाद स्वच्छ कपड़े धारण करें. एक छोटी चौकी पर लक्ष्मी-नारायण की प्रतिमा स्थापित करें. विष्णुजी और मां लक्ष्मी की प्रतिमा के समक्ष फल,फूल, धूप,दीप,चंदन, तुलसी और नैवेद्य अर्पित करें और दिन के समय दान पुण्य करे. इससे भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विशेष कृपा होती है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 18, 2025, 09:26 IST
homedharm
भगवान विष्णु को बेहद प्रिय है ये व्रत,इस विधि से किया तो प्रसन्न होंगी लक्ष्मी