Sugarcane Farming: तोड़ेंगे नहीं तो छोड़ेंगे नहीं! किसान प्रभु राम ने बंजर रेतीले जमीन पर उगा दिया गन्ना, इलाके में पहली बार हुई खेती

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 19, 2025, 16:30 IST
Sugarcane Farming: किसान प्रभु राम ने बताया कि इस गन्ने को लगाकर प्रयोग किया था इसके बाद यहां गन्ना उगने लगा और अभी आधे से कम बीघा ने गन्ने की खेती की जाती है. इस गन्ने से हालांकि अभी पूरी फसल बाजार में नहीं बे…और पढ़ेंX
भोलासर गांव में किसान ने अपने खेत में गन्ना उगाकर चमत्कार कर दिखाया है.
हाइलाइट्स
बीकानेर के किसान ने रेगिस्तान में गन्ना उगाकर किया चमत्कारपहली बार में ही गन्ने की हुई अच्छी फसलकिसान प्रभु राम ने जैविक तरीके से उगाया गन्ना
बीकानेर. बीकानेर के एक किसान ने अपने खेत में गन्ना उगाकर इलाके की किस्मत बदल दी है. आमतौर पर रेगिस्तान में गन्ना नहीं उगता, लेकिन इस किसान ने हार नहीं मानी और जैविक तरीके से खेती कर रेगिस्तान में गन्ना उगाने का कमाल कर दिखाया है. पिछले साल ही इस किसान ने अपने खेत में गन्ना उगाने का प्रयोग किया था.
रेतीले जमीन में उगा दिया गन्नामजेदार बात यह है कि पहली ही बार में इस किसान के खेत में गन्ने की अच्छी फसल हो गई. अब रेगिस्तान में गन्ना लहराने लगा है. इस गन्ने की खेती देखकर आसपास के किसान भी हैरान हैं. लेकिन इस किसान के दृढ़ निश्चय के चलते यह संभव हो पाया है. बीकानेर से करीब 20 किलोमीटर दूर भोलासर गांव में इस किसान ने अपने खेत में गन्ना उगाकर चमत्कार कर दिखाया है.
जैविक तरीके से गन्ने खेतीकिसान प्रभु राम ने बताया कि उन्होंने गन्ना उगाने का प्रयोग किया था और अब आधे से कम बीघा में गन्ने की खेती कर रहे हैं. हालांकि अभी पूरी फसल बाजार में नहीं बेच रहे हैं, बस देख रहे हैं. यहां का पानी मीठा है और जैविक तरीके से खेती की जा रही है. इस गन्ने की ऊंचाई 10 से 12 फीट तक पहुंच गई है.
इलाके में पहली बार हुई खेती बीकानेर के इस इलाके में संभवतः यह पहली बार है जब गन्ना उगाया जा रहा है. अब वे गन्ने की खेती को और बढ़ाने की योजना बना रहे हैं ताकि खेत में ज्यादा गन्ना उग सके. इसके लिए पूरी तैयारी चल रही है. वे बताते हैं कि गन्ने को उगाने के लिए इसका कोई बीज नहीं होता, बल्कि इसके गांठों को ही जमीन में रोपा जाता है. हम पारंपरिक तरीके से इसकी खेती कर रहे हैं.
Location :
Bikaner,Bikaner,Rajasthan
First Published :
February 19, 2025, 16:30 IST
homeagriculture
प्रभु राम ने धरती चीरकर उगा डाला उजला सोना, रेत में लहलहा रही गन्ने की फसल