Rajasthan
राजस्थान में टिश्यू कल्चर तकनीक से खजूर की पैदावार बढ़ी, इस नई वैरायटी की डिमांड ज्यादा – हिंदी

04
काजरी ने गुजरात की आणंद यूनिवर्सिटी से वर्ष 2014 में खजूर की एडीपी-1 वैरायटी के 159 पौधे लाकर यहां लगाए थे. यहां यह पौधे टिश्यू कल्चर तकनीक से तैयार किए गए. आठ साल में इनके परिणाम लगातार सकारात्मक रहे हैं. अब इस वैरायटी से किसान भी लाभ लेकर फसल उगा रहे है. इस खजूर में आयरन, मैग्नीशियम, पोटेशियम, फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट, कार्बोहाइड्रेट प्रचुर मात्रा में होते हैं.