‘छावा’ की मुरीद हुईं आलिया भट्ट, विक्की कौशल की परफॉर्मेंस की तारीफ में पढ़े कसीदे- ‘मैं भूल नहीं पा रही हूं’

Agency:IANS
Last Updated:February 19, 2025, 17:39 IST
Alia Bhatt Praises Vicky Kaushal: पीरियड ड्रामा ‘छावा’ में विक्की कौशल की दमदार परफॉर्मेंस को खूब सराहा जा रहा है. इस बीच आलिया भट्ट भी एक्टर के काम से बहुत प्रभावित हुईं और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए उ…और पढ़ें
‘छावा’ में विक्की कौशल के काम की हो रही तारीफ.
हाइलाइट्स
विक्की कौशल की ‘छावा’ ने 171 करोड़ की कमाई की.विक्की कौशल की एक्टिंग की मुरीद हुईं आलिया भट्ट.कैटरीना कैफ ने भी विक्की कौशल की परफॉर्मेंस सराही.
नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है. सिर्फ 5 दिनों में फिल्म का कलेक्शन 150 करोड़ के पार चल गया. छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में विक्की कौशल के काम को खूब सराहा जा रहा है. उनकी दमदार एक्टिंग की जमकर जमकर तारीफ हो रही है. इस बीच आलिया भट्ट को भी ‘छावा’ में विक्की कौशल का काम बहुत पसंद आया और उन्होंने एक्टर की तारीफ की.
आलिया भट्ट ने हाल ही में ‘छावा’ फिल्म देखी, जो उन्हें बहुत पसंद आई. उन्होंने विक्की कौशल की एक्टिंग की सराहना की. एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर ‘छावा’ से एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें विक्की कौशल नजर आ रहे हैं. आलिया भट्ट ने बताया कि वह विक्की कौशल के अभिनय से बहुत प्रभावित हुई हैं और छावा फिल्म में उनके काम को भूल नहीं पा रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘विक्की कौशल आप क्या हैं? छावा में आपकी दमदार परफॉर्मेंस को भूल नहीं पा रही हूं.’
200 करोड़ के करीब पहुंची फिल्मविक्की कौशल की ‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का धमाल जारी है और इसने अभी तक 171 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.
हैरत में डाल देंगे आखिरी 40 मिनटइससे पहले विक्की कौशल की पत्नी कैटरीना कैफ ने भी एक पोस्ट शेयर कर लिखा था. उन्होंने लिखा, ‘छत्रपति संभाजी महाराज की महिमा को जीवंत करने के लिए आपने शानदार काम किया है लक्ष्मण उतेकर. आपने इस अविश्वसनीय कहानी को शानदार तरीके से पेश किया है, जिसे देखकर मैं खुश हूं. फिल्म के आखिरी 40 मिनट आपको हैरत में डाल देंगे.’
पत्नी कैटरीना ने की विक्की की तारीफकैटरीना कैफ ने आगे कहा, ‘मैं इस फिल्म के प्रभाव को शब्दों में बयां नहीं कर सकती हूं. विक्की कौशल आप बेहतरीन कलाकार हैं. हर बार जब आप स्क्रीन पर आते हैं, हर शॉट, स्क्रीन पर आप जो एनर्जी लाते हैं, आप जिस तरह से अपने किरदार में ढलते हैं, वह सहज और सरल है. मुझे आप पर और आपकी प्रतिभा पर गर्व है.’ इंस्टा पोस्ट के आखिर में कैटरीना कैफ ने लिखा, ‘छावा की पूरी टीम और स्टार कास्ट पर गर्व है.’
‘छावा’ फिल्म की स्टार कास्ट बताते चलें कि मैडॉक फिल्म्स ने ‘छावा’ का निर्माण किया है. इसमें अक्षय खन्ना ने मुगल शहंशाह औरंगजेब का रोल निभाया है. आशुतोष राणा सरसेनापति हंबीरराव मोहिते की भूमिका में हैं. दिव्या दत्ता ने सोयराबाई की भूमिका निभाई है, जबकि डायना पेंटी ने औरंगजेब की बेटी जीनत-उन-निसा बेगम का रोल किया है.
First Published :
February 19, 2025, 17:39 IST
homeentertainment
‘छावा’ की मुरीद हुईं आलिया भट्ट, विक्की कौशल की तारीफ में पढ़े कसीदे