Ajab Gajab: क्या है मिनिएचर आर्ट, अपनी अनूठे कलाकारी से छा गए डॉक्टर इक़बाल, बनाई दुनिया की सबसे छोटी क्रिकेट ट्रॉफी

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 20, 2025, 15:08 IST
Ajab Gajab: डॉक्टर इक़बाल सरकार की यह अनोखी ट्रॉफी क्रिकेट प्रेमियों और कला जगत के लिए प्रेरणादायक है. यह न केवल उनकी कला की उत्कृष्टता को दर्शाती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि जुनून और समर्पण से असंभव को भी…और पढ़ेंX
डॉ इकबाल सक्का ने बनाई राई के दाने बराबर चैंपियंस ट्रॉफी
हाइलाइट्स
डॉ. इक़बाल ने बनाई राई के दाने जितनी छोटी ट्रॉफीट्रॉफी बनाने में लगे 4-5 दिन, बारीकी से किया कामउदयपुर के मिनिएचर आर्टिस्ट ने मिनिएचर वर्ल्ड में भारत का नाम रोशन किया
उदयपुर. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के प्रति क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह बढ़ता जा रहा है. इसी बीच, उदयपुर के मशहूर मिनिएचर आर्टिस्ट डॉक्टर इक़बाल सरकार ने अपनी अनूठी कला से इस खेल में योगदान दिया है. उन्होंने दुनिया की सबसे छोटी वनडे प्रीमियर लीग ट्रॉफी बनाई है, जिसका आकार मात्र एक राई के दाने के बराबर है. यह अद्भुत ट्रॉफी कला और धैर्य का बेहतरीन उदाहरण है, जिसे बनाने में उन्हें 4 से 5 दिन का समय लगा.
मिनिएचर ट्रॉफी की खासियतइस ट्रॉफी का आकार इतना छोटा है कि इसे नंगी आंखों से देख पाना भी मुश्किल है. इसका वजन लगभग न के बराबर है, लेकिन इसकी बनावट और डिज़ाइन एक वास्तविक ट्रॉफी के समान है. डॉक्टर इक़बाल सरकार ने इसके सभी पार्ट्स को अलग-अलग तैयार कर फिर उन्हें बेहद सूक्ष्मता से जोड़ा. उनकी इस कृति ने मिनिएचर आर्ट की दुनिया में नया कीर्तिमान स्थापित किया है.
जुनून और मेहनत की अनूठी मिसालइस अनोखी ट्रॉफी को बनाने के दौरान डॉक्टर इक़बाल सरकार को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. अत्यधिक बारीकी से काम करने के कारण उनकी एक आंख की रोशनी अस्थायी रूप से प्रभावित हो गई, लेकिन उनके जुनून ने उन्हें पीछे हटने नहीं दिया. उन्होंने अपनी कला को पूरा करने का दृढ़ संकल्प दिखाया और अंततः इस लघु ट्रॉफी को तैयार कर दिखाया.
डॉक्टर इक़बाल सरकार: मिनिएचर आर्ट के उस्तादडॉक्टर इक़बाल सरकार भारत में मिनिएचर आर्ट के लिए प्रसिद्ध नाम हैं। वे पहले भी कई अनोखी और सूक्ष्म कलाकृतियां बना चुके हैं, जिन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है। उनकी यह नई उपलब्धि उन्हें एक बार फिर चर्चा में ले आई है।
कलात्मक योगदान और पहचानडॉक्टर इक़बाल सरकार की यह अनोखी ट्रॉफी क्रिकेट प्रेमियों और कला जगत के लिए प्रेरणादायक है। यह न केवल उनकी कला की उत्कृष्टता को दर्शाती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि जुनून और समर्पण से असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है। उदयपुर शहर इस अनोखे कलाकार पर गर्व करता है, जिन्होंने अपनी कला के जरिए मिनिएचर वर्ल्ड में भारत का नाम रोशन किया है।
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
February 20, 2025, 15:08 IST
homerajasthan
नींद उड़ा देगी ये बेहतरीन कलाकारी, चावल के दाने में बना दिया क्रिकेट ट्रॉफी