One Accused And Arrested In The Case Of Killing A Young Man By Beating – मारपीट कर युवक की हत्या करने के मामले में एक आरोपी और गिरफ्तार

हत्याकांड में पहले दो आरोपी किए जा चुके है गिरफ्तार

विश्वकर्मा थाना पुलिस ने एक युवक से ताबड़तोड़ मारपीट कर युवक की हत्या करने के मामले में फरार चल रहे एक और आरोपी को पकड़ा हैं। पुलिस इस मामले में दो आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर चुकी हैं।
डीसीपी (पश्चिम) ऋचा तोमर ने बताया कि 15 अक्टूबर को राजेन्द्र कुमार गुर्जर ने भवानी टॉवर रोड नम्बर 17 विश्वकर्मा पर 14 अक्टूबर को उसके भाई रमेश चंद गुर्जर के साथ इरशाद अली और उसके साथियो द्वारा लाठी, डंडे, सरिया आदि से जानलेवा मारपीट कर गंभीर घायल कर देने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इलाज के दौरान रमेश चंद की मौत हो गई थी। पुलिस ने अनुसंधान के दौरान सामने आया कि किसी आपसी बातची को लेकर गाली गलौच होने पर आपसी रंजिश के चलते आरोपी इरशाद अली और उसके अन्य साथियों द्वारा रमेश चंद गुर्जर के साथ 14 अक्टूबर को मारपीट की गई थी। जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गया था। रमेश चंद की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों इरशाद अली और करण नायक को पहले गिरफ्तार कर लिया था। जबकि फरार चल रहे जेडीए कॉलोनी रोड नम्बर 17 विश्वकर्मा निवासी शहजाद अली उर्फ बाबू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शहजाद वारदात के बाद से ही फरार चल रहा था। पुलिस इस मामले में फरार चल रहे अन्य बदमाशों की तलाश कर रही हैं।